Hariyali Teej 2024 Bichhiya Designs: हम सभी अपने लुक को खास बनाने के लिए तरह-तरह की ज्वेलरी को स्टाइल करते हैं। वहीं पैरों को खूबसूरत बनाने के लिए हम पायल के साथ में बिछिया भी पहनते हैं।
Toe Rings 2024: सावन का महीना शुरू हो चुका है और हरियाली तीज भी आने वाली है। इस मौके पर सुहागन अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। तो आइये हम आपको दिखाने वाले हैं बिछिया के नए डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे पैरों को आकर्षक बनाने के आसान टिप्स-
मॉडर्न डिजाइन बिछिया (Modern Toe Ring Designs)
पैरों में अगर फैंसी और सिंपल डिजाइन के साथ-साथ मॉडर्न लुक देने वाली बिछिया को पहनना चाहती हैं तो इस तरह का डिजाइन आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। हर तरह के छोटे, चौड़े या लम्बे पैरों पर यह डिजाइन बेस्ट नजर आएगा।
मीनाकारी बिछिया डिजाइन (Meenakari Toe Ring Designs)
बारीकी से किए वर्क वाले डिजाइन की बिछिया को पैरों में पहनना चाहती हैं तो इस तरह की मोती के साथ डिजाइन वाली मीनाकारी बिछिया को पैरों में पहन सकती हैं। देखने में इस तरह की बिछिया बेहद खूबसूरत नजर आती है। इसमें आपको गोल और फ्लोरल डिजाइन सबसे ज्यादा देखने को मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें:Toe Rings Design: पैरों की लंबी उंगलियों पर खूब जचेंगे बिछिया के ये नए डिजाइंस, देखें तस्वीरें
फैंसी बिछिया डिजाइन (Fancy Toe Ring Designs)
पैरों को आकर्षक बनाना चाहती हैं तो इस तरह के नग वाले डिजाइन को पैरों में पहन सकती हैं। सिल्वर में इस तरह के बिछिया आपके पैरों की खूबसूरती को दोगुना करेंगे। अगर आपके पैर छोटे हैं तो छोटे पैटर्न को चुनें और अगर आपके पैर लम्बे या चौड़े हैं तो बड़े डिजाइन को पैरों में पहन सकती हैं।
मल्टी कलर बिछिया डिजाइन (Multi Colour Toe Ring Designs)
सिंपल की जगह कलरफुल डिजाइन की बिछिया पहनना चाहती हैं तो इस तरह की कलरफुल डिजाइन की बिछिया पैरों में पहन सकती हैं। इसमें आपको चेन डिजाइन वाले 2 से 3 उंगलियों के डिजाइन में भी देखने को मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें:Toe Rings: छोटे पैरों पर खूब जचेंगे बिछिया के ये नए डिजाइंस, देखें तस्वीरें
पायल के साथ बिछिया डिजाइन (Payal With Toe Ring Designs)
नई-नवेली शादी हुई है तो इस तरह के पायल के साथ जुड़े हुए बिछिया को पहन सकती हैं। देखने में इस तरह की बिछिया बहुत हैवी और फैंसी लुक देने में मदद करती है। इसमें आपको मैरून और ग्रीन स्टोन डिजाइन में बिछिया मिल जाएंगे। बता दें कि इसमें सिल्वर से बने डिजाइन को सबसे ज्यादा पहना जाता है।
अगर आपको बिछिया के लेटेस्ट डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: wishnwed, thechandistudio,mohabygeetanjali,
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों