फरवरी महीना शुरु होते ही मौसम सुहावना होने लगता है। इस महीने में हल्की गर्मी की शुरुआत होने लग जाती है। ऐसे में हम सबसे पहले सर्दियों में अपने वॉडरोब को अपडेट करते हैं। सर्दियों के हैवी ऊनी कपड़ों को कम करके उनकी जगह लाइटवेट कपड़े सेट करते हैं, क्यूंकि इस वेदर में ज्यादा ऊनी कपड़े नहीं पहने जाते हैं। यदि आपको भी अब गर्मी का एहसास होने लगा है तो आप अपनी अलमारी में रखें ऊनी कपड़ों की जगह थोड़े पतले फैब्रिक वाले कपड़े रख सकती हैं।
पाकिस्तानी फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आने वाली हानिया आमिर की खूबसूरत के लाखों दीवाने हैं। अभिनेत्री अपनी ब्यूटी और एक्टिंग के साथ ड्रेसिंग सेंस से भी फैंस को दीवाना बनाए रहती हैं। उनका हर लुक बेहद शानदार होता है। डीवा अधिकतर इंडियन लुक में नजर आती हैं। हानिया के एथनिक कलेक्शन में एक से बढ़कर एक गॉर्जियस ऑउटफिट हैं। ऐसे में उनका हर लुक आते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगता है। सूट में तो एक्ट्रेस माशाल्लाह जन्नत का नूर लगती हैं। यदि आपको भी हानिया आमिर के सलवार-सूट का कलेक्शन पसंद आता है तो आज हम आपको उनके पाकिस्तानी सूट का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप इस बदलते मौसम में पहन सकती हैं। दरअसल, इन सूट का फैब्रिक थोड़ा हैवी होता है। ऐसे में इनको इस वेदर में पहना जा सकता है। आइए देखें लेटेस्ट डिजाइन्स।कॉटन रेयॉन थ्रेड वर्क सूट
आप हानिया के जैसा ब्लैक थ्रेड वर्क पाकिस्तानी सूट किसी भी मौके पर कैरी कर सकती हैं। इस तरह के सूट आप ऑफिस में भी पहनकर जा सकती हैं। यह सूट पहनने के बाद काफी स्टाइलिश लुक देते हैं। इस सूट के नेक पर हैवी मल्टी कलर थ्रेड वर्क सूट को हैवी लुक दे रहा है। इस सूट का दुपट्टा प्लेन है जिसके बॉर्डर पर कपड़े की लेस लगी हुई है। जबकि बॉटम को प्लेन रखा गया है। ब्लैक सूट के संग सिल्वर कलर की झुमकी पेयर की जा सकती हैं। हेयर स्टाइल को आप ओपन रख सकती हैं।
सेमी वुलन पाकिस्तानी सूट
आप इस बदलते मौसम में अभिनेत्री के जैसा कश्मीरी कढ़ाई वाला सेमी वुलन पाकिस्तानी सूट भी ट्राई कर सकती हैं। ऐसे सूट इस वेदर के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं। इनको कैरी करने के बाद न तो आपको ज्यादा सर्दी लगेगी और न ही गर्मी। यह आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन कई तरह के वर्क और कलर में आसानी से मिल जाएंगे। इसके साथ आप कोई भी स्टड थ्रेड वर्क वाले इयररिंग्स पेयर कर सकती हैं।
प्रिंटेड पाकिस्तानी सूट
स्प्रिंग सीजन में ऐसे प्रिंटेड पाकिस्तानी सूट भी खूबसूरत लगते हैं। एक्ट्रेस का सिल्क फैब्रिक सूट ग्रेसफुल लुक दे रहा है। प्रिंटेड कुर्ते के संग दुपट्टे और बॉटम को प्लेन रखा गया है। दुपट्टे के बॉर्डर और नीचे की साइड थ्रेड वर्क किया गया है। सूट की बाजू आप भी लूज फिटिंग के साथ फुल रख सकती हैं। ऐसे सूट आपको ऑनलाइन आसानी से किफायती दाम में मिल जाएंगे। इस सलवार-सूट के साथ आप कोई भी छोटे मेटल इयररिंग कैरी करके अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें: Suit For Office: गर्मी के मौसम में ऑफिस के लिए बेस्ट रहेंगे ये सलवार-सूट, देखें डिजाइंस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram/Hania Aamir
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों