herzindagi
How do you style a hair band pic

हेयर बैंड में आपका लुक लगेगा एकदम कमाल, अगर इन छोटे-छोटे टिप्स को करेंगी फॉलो

अगर आप हेयरस्टाइलिंग करते हुए अपने लुक में हेयर बैंड को शामिल करना चाहती हैं तो कुछ आसान टिप्स को फॉलो करके उसे स्टाइल करें। इससे आपका लुक यकीनन बेहद खास नजर आएगा।  
Editorial
Updated:- 2024-03-31, 11:00 IST

जब भी खुद को स्टाइल करने की बात होती है तो सिर्फ आउटफिट या एसेसरीज पर ही ध्यान देना काफी नहीं होता है, बल्कि आपको अपने हेयरस्टाइल का भी ख्याल रखना होता है। हेयरस्टाइल आपका ओवर ऑल लुक बदल देता है। अमूमन हमें यह समझ ही नहीं आता है कि किस हेयरस्टाइल को बनाया जाए। ऐसे में हेयरबैंड का इस्तेमाल करना यकीनन एक अच्छा आइडिया है। आप चाहे बालों को ओपन हेयर लुक दें या फिर पोनीटेल बनाएं, हेयर बैंड आपके सिंपल हेयरस्टाइल को भी स्टेटमेंट लुक देते हैं।

हालांकि, यह देखने में आता है कि हम किसी भी हेयर बैंड को बस ऐसे ही बालों में लगा लेते हैं। लेकिन इससे वो लुक नहीं मिल पाता है, जो वास्तव में मिलना चाहिए। जब आप हेयर बैंड को अपने हेयर स्टाइल का हिस्सा बना रही हैं तो आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही छोटे-छोटे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जो हेयर बैंड में आपके लुक को एन्हॉन्स करने में मदद करेंगे-

इसे जरूर पढ़ें- एथनिक और वेस्टर्न लुक के साथ ट्राई करें ये हेयर स्टाइल

How do you look good with a hair band

सही हो हेयर बैंड स्टाइल

आजकल मार्केट में आपको कई कलर, पैटर्न व स्टाइल में हेयर बैंड मिल जाएंगे। चूंकि हेयर बैंड में ऑप्शन की कोई कमी नहीं है, इसलिए हम किसी को भी बस ऐसे ही चुन लेते हैं। लेकिन अगर आप सच में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो हमेशा अपने आउटफिट और पर्सनल स्टाइल से मैचिंग हेयर बैंड की चुनें। साथ ही साथ, आप ओकेजन का भी ख्याल रखें। एक सिंपल हेयर बैंड से लेकर डेकोरेटिव हेयर बैंड तक आप कई ऑप्शन को एक्सप्लोर कर सकती हैं।

करें मिक्स एंड मैच 

अगर आप हेयर बैंड एकदम क्लासी लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में मिक्स एंड मैच करना भी अच्छा आइडिया हो सकता है। आप अपने आउटफिट के साथ अलग-अलग हेयर बैंड को मिक्स एंड मैच करके थोड़ा एक्सपेरिमेंटल होने की कोशिश डरें। मसलन, अगर आप एक फेमिनिन लुक कैरी करना चाहती हैं तो फ्लोई समर ड्रेस के साथ फ्लोरल हेडबैंड पहनें। इसी तरह, इवनिंग आउटफिट में क्लासी दिखने के लिए स्लीक मैटेलिक हेयर बैंड पहना जा सकता है।

hair band styling tips to enhance your look

हेयर स्टाइल के साथ हों एक्सपेरिमेंटल

जब आप हेयर बैंड को अपने लुक का हिस्सा बना रही हैं तो अपने स्टाइल को डिफरेंट लुक देने के लिए आप अलग-अलग हेयर स्टाइल भी ट्राई कर सकती हैं। इससे आपका लुक और भी खास नजर आएगा। चाहे आपके बाल लंबे हों या छोटे, कर्ली हों या सीधे, हेयर बैंड के साथ उन्हें स्टाइल करने के अनगिनत तरीके हैं। मसलन, आप मैटेलिक हेयर बैंड के साथ स्लीक पोनीटेल बना सकती हैं या बेजवेल्ड बैंड के साथ लूज़ वेव्स ट्राई करें।

इसे जरूर पढ़ें- लगातार जूड़ा बनाकर रखना सिर के लिए है नुकसानदेह, बचाव के लिए अपनाएं ये टिप्स

हेयर टाइप पर दें ध्यान

हेयर बैंड में आपका लुक तभी अच्छा लग सकता है, जब आपने सही हेयर बैंड चुना हो। अमूमन हेयर बैंड को चुनते सिर्फ उसका स्टाइल देखना ही काफी नहीं होता है, बल्कि आपको अपने हेयर टाइप का भी ख्याल रखना चाहिए। मसलन, अगर आपके बाल घने हैं, तो आप एक वाइड हेयर बैंड या फिर एक मजबूत इलास्टिक बैंड चुन सकती हैं। इससे बालों को सही जगह पर होल्ड करने में मदद मिलती है। वहीं, अगर आपके बाल पतले हैं, तो एक पतला हेयर बैंड चुनना ज्यादा बेहतर रहेगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

मिताली जैन 

Image Credit- freepik 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।