इंडियन आउटफिट के साथ ज्वैलरी स्टाइल करते समय इन हैक्स की लें मदद

अगर आप इंडियन आउटफिट पहन रही हैं और उसके साथ ज्वैलरी में स्टनिंग दिखना चाहती हैं तो ऐसे में आप कुछ आसान हैक्स की मदद ले सकती हैं।
hacks to style jewellery with Indian outfit

जब भी किसी फंक्शन में जाने की बात होती है तो हम सभी अक्सर एथनिक वियर पहनना पसंद करती हैं। लेकिन एथनिक वियर में आपका लुक तभी अच्छा लगता है, जब आप सही तरह से ज्वैलरी स्टाइल करती हैं। अक्सर यह देखने में आता है कि हम स्टाइलिश एथनिक वियर तो पहनती हैं, लेकिन एक्सेसरीज को स्टाइल करते समय अक्सर गलती करती हैं। जिससे आपका लुक काफी अजीब लगता है।

चूंकि, आपके पास एथनिक वियर के कई ऑप्शन अवेलेबल हैं, इसलिए यह समझ नहीं आता है कि आप क्या पहनें या क्या ना पहनें। चूंकि आपके पास ऑप्शन की कमी नहीं है, इसलिए स्टाइल को लेकर कंफ्यूशन क्रिएट होना बेहद लाजमी है। इस सिचुएशन में कुछ हैक्स आपके बेहद काम आ सकते हैं। जी हां, कुछ ऐसे आसान स्टाइलिंग हैक्स हैं, जो आप गेम-चेंजर हो सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ आसान स्टाइलिंग हैक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप इंडियन आउटफिट के साथ ज्वैलरी में स्टनिंग दिख सकती हैं-

मेटल को करें मिक्स

hacksstyle jewellery with Indian outfit

इंडियन आउटफिट के साथ जब आप ज्वैलरी स्टाइल कर रही हैं तो कोशिश करें कि आप अलग-अलग मेटल्स को मिक्स करें। दरअसल, अगर आप मेटल को सोच-समझकर मिक्स करती हैं तो इससे आपका लुक बेहद ही स्टाइलिश लगता है। उदाहरण के लिए, गोल्ड रिंग के साथ सिल्वर झुमका ट्राई किया जा सकता है। अगर आप अपने लुक में कुछ डिफरेंट करना चाहती हैं तो मेटल्स को मिक्स करना एक अच्छा विचार हो सकता है।\

इसे भी पढ़ें- Mere Shehar Ka Jalwa : सस्ती और अच्छी आर्टिफिशियल ज्वेलरी के लिए बेस्ट है फरीदाबाद का एनआईटी 1 मार्केट

रिंग्स को कुछ इस तरह करें स्टाइल

ज्वैलरी स्टाइल करते समय अक्सर हम सभी नेकपीस या इयररिंग्स पर ही फोकस करती हैं। रिंग्स की तरफ हमारा ध्यान ही नहीं जाता है। हालांकि, रिंग की मदद से भी आप अपने लुक को आसानी से बदल सकती हैं। साथ ही साथ, आप इसे अपनी बाकी की एक्सेसरीज को ध्यान में रखते हुए स्टाइल करें। मसलन, अगर आप सिंपल इयररिंग्स पहन रही हैं तो उसके साथ बोल्ड रिंग्स को पहना जा सकता है। आप एक बड़ी कॉकटेल रिंग्स के साथ-साथ कुछ छोटी-छोटी डेलीकेट रिंग्स को भी स्टाइल कर सकती हैं। वहीं, एक सटल लुक के लिए आप सिंपल रिंग्स को भी अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-Office Look: ऑफिस में सलवार-सूट से लेकर ड्रेस के साथ स्टाइल करें सिल्वर ज्वेलरी, आप दिखेंगी सबसे स्टाइलिश

पहनें स्टेटमेंट नोज़ रिंग

यह एक ऐसा ज्वैलरी हैक है जो इंडियन वियर में आपका पूरा लुक बदल सकता है। अगर आप हमेशा से हटकर कुछ अलग व स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो ऐसे में आप स्टेटमेंट नोज़ रिंग को अपने लुक का हिस्सा बनाएं। यह आपको इंडियन आउटफिट में एकदम डिफरेंट लुक देगा। स्टाइलिश लुक के लिए ज्वेलरी डिजाइन बेस्ट है।

इयररिंग्स और नेकलेस स्टाइलिंग हैक्स

style

ज्वैलरी में इयररिंग्स और नेकलेस को ही सबसे ज्यादा तवज्जो दी जाती है। हालांकि, इन्हें समझदारी से स्टाइल करके आप अपने लुक को बेहद खास बना सकती हैं। मसलन, अगर आपके आउटफिट में हैवी नेकलाइन है, तो नेकलेस को स्किप करें और केवल बिग साइज स्टेटमेंट इयररिंग्स जैसे कि झुमका या चांदबाली आदि को पहनें। वहीं, प्लेन इंडियन आउटफिट को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप लेयर्ड नेकलेस स्टाइल अपना सकती हैं। मसलन, चोकर को लॉन्ग चेन के साथ पहनें या फिर मल्टी-लेयर्ड पर्ल या कुंदन सेट पहनें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP