श्रद्धा, आलिया और कैटरीना का नो मेकअप लुक और कंगना, करीना का स्वैग, ऐसा था इस हफ्ते का एयरपोर्ट लुक

अपने looks को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ बहुत कुछ करती हैं, मगर, कुछ एक्ट्रेसेज़ ऐसी भी हैं जो बिंदास बिना मेकअप के एयरपोर्ट पर आतीं हैं और मीडिया क्लिक्स के लिए पोज़ भी देती हैं।

  • Shikha Sharma
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-12-31, 13:15 IST
airport looks of the week alia bhatt katrina kaif main

अपने looks को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ बहुत कुछ करती हैं, अब वो भले ही एयरपोर्ट लुक क्यूं ना हो मगर, कुछ एक्ट्रेसेज़ ऐसी भी हैं जो बिंदास बिना मेकअप के एयरपोर्ट पर आतीं हैं और मीडिया क्लिक्स के लिए पोज़ भी देती हैं। इस सप्ताह एयरपोर्ट पर नो मेकअप लुक और स्वैग... सब कुछ एक साथ दिखा-

श्रद्धा कपूर

airport looks of the week alia bhatt katrina kaif inside

पहले बात करते हैं नो मेकअप looks की, जिनमें सबसे पहला नाम है श्रद्धा कपूर का। श्रद्धा एयरपोर्ट पर लूज़ डेनिम और ब्लू कलर के फ्रिल स्लीव्स के टॉप में नज़र आई। व्हाइट शूज़ और स्लिंग बैग भी उनकी ऐसेसरीज़ का हिस्सा थे। नो मेकअप लुक और खुले बालों में आपको श्रद्धा कैसी लग रही हैं?

आलिया भट्ट

airport looks of the week alia bhatt katrina kaif inside

आलिया भट्ट भी इस सप्ताह बिना मेकअप के एयरपोर्ट पर दिखीं। फ्लॉवर प्रिंटेड सूट स्टाइल आउटफिट में आलिया बहुत ही क्यूट दिख रही हैं। हाथ में बैग और सिंपल पोनी टेल भी उनके इस लुक को सिंपल और परफेक्ट बना रहा है। आलिया के सिंपल न्यूड कलर की सैंडल्स को आप इग्नोर नहीं कर सकते।

कटरीना कैफ

airport looks of the week alia bhatt katrina kaif inside

कैटरीना कैफ भी एयरपोर्ट पर भी नो मेकअप लुक में नज़र आईं। ब्लैक फुल स्लीव्स का टी शर्ट और प्लेन ब्लैक ट्रैक पैट्स के साथ उन्होंने मैच किया ब्लैक शूज़। कटरीना का यह ऑल ब्लैक अवतार भी उन पर काफी सूट हो रहा है। बिना मेकअप के भी कैटरीनाबहुत सुन्दर लग रही हैं।

मलाइका अरोरा

airport looks of the week alia bhatt katrina kaif inside

वहीं दूसरी तरफ कुछ एक्ट्रेसेज़ बिलकुल टिप टॉप तैयार भी दिखीं। मलाइका अरोरा ब्लू डेनिम के साथ मल्टी कलर के वुलन टॉप में दिखीं, जो विंटर्स के लिए बेस्ट लुक है। पिंक बूट्स हाथ में बैग और ब्लैक सनग्लासेज उनके इस लुक को और ज्यादा स्टाइलिश बना रहा था।

करीना कपूर ख़ान

airport looks of the week alia bhatt katrina kaif inside

बॉलीवुड की बेबो करीना का स्वैग भी किसी से कम नहीं है। करीना ब्लैक जैगिंग्स के साथ ब्लैक बूट्स और लाइट कलर के टॉप को ब्लैक लेदर जैकेट के साथ कैरी करती दिखाई दीं। ब्राउन बैग और ब्लैक सनग्लासेज के साथ उन्होंने अपने इस लुक को पूरा किया।

जैकलिन फर्नांडिस

airport looks of the week alia bhatt katrina kaif INSIDE

जैकलिन फर्नांडिस भी एयरपोर्ट पर अपने ब्लैक अवतार में दिखीं। ब्लैक शायनी जैगिंग्स के साथ उन्होंने कैरी किया व्हाईट टॉप और ब्लैक जैकेट और ब्लैक बूट्स। ब्लैक बैग और ब्लैक ही सनग्लासेज भी उनके इस लुक का हिस्सा थें। रेड लिपस्टिक उनके इस स्टाइलिश अवतार का बेस्ट पार्ट थी।

कंगना रनौत

airport looks of the week alia bhatt katrina kaif INSIDE

कंगना रनौत ने अपने एयरपोर्ट लुक के लिए चुनी ये खूबसूरत ब्लू साड़ी। गोल्डन बॉर्डर की इस साड़ी के साथ उन्होंने पिंक बैग और लाइट कलर के पंप्स कैरी किये। ब्लैक सनग्लासेज़ और व्हाइट पर्ल्स का नैकलेस उनके इस लुक पर काफी सूट हो रहा था।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP