Floral Designs Jumpsuit : मानसून सीजन के लिए परफेक्ट रहेंगे ये जंपसूट, देखें नए डिजाइंस

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइन वाले फ्लोरल प्रिंट जंपसूट और इन्हें स्टाइल करने के तरीके के बारे में बता रहे हैं। इन फ्लोरल प्रिंट को आप ऑफिस या किसी खास मौके पर पहन सकती हैं और इस फ्लोरल प्रिंट जंपसूट में आप स्टाइलिश भी नजर आएंगी।

floral design jumpsuits for monsoon season

जंपसूट कई सारे मौकों पर पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इस तरह के आउटफिट में जहां आप कंफर्टेबल रहती हैं तो वहीं इसमें आप स्टाइलिश भी नजर आती हैं। बाजार में आपको जंपसूट कई सारे कलर और डिजाइन में मिल जाएंगे लेकिन अगर आप कुछ नया ट्राई करने का सोच रही हैं तो आप ये फ्लोरल प्रिंट वाले जंपसूट स्टाइल कर सकती हैं। वहीं इस तरह का जंपसूट मानसून सीजन में पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।

पॉलिएस्टर फ्लोरल प्रिंट जंपसूट

Polyester Floral Print Jumpsuit

स्टाइलिश लुक के लिए आप इस तरह का पॉलिएस्टर फ्लोरल प्रिंट जंपसूट वियर कर सकती हैं। यह जंपसूट वी-नेक डिजाइन में हैं और साथ हाफ स्लीव्स में है। इस तरह का जंपसूट के साथ फुटवियर में आप हील्स पहन सकती हैं और यह जंपसूट आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगह पर मिल जाएगा और इन दोनों जगहों से आप ये जंपसूट 1000 रूपये तक की कीमत में खरीद सकती हैं।

रेयान प्रिंटेड फ्लोरल जंपसूट

jumsuit for new look

इस तरह का रेयान प्रिंटेड फ्लोरल जंपसूट भी आप कई सारे मौकों पर वियर कर सकती हैं। यह जंपसूट रेयान फैब्रिक में हैं और पहनने में काफी कंफर्टेबल है। वहीं इस आउटफिट में अपना लुक कंप्लीट करने के लिए आप हील्स पहन सकती हैं। यह आउटफिट आप बाजार से ले सकती हैं साथ ही ऑनलाइन भी आप ये जंपसूट 700 रुपये तक की कीमत में खरीद सकती हैं।

चंदेरी जंपसूट

chanderi jumpsuit

इस तरह का चंदेरी जंपसूट भी आप आउटिंग या किसी पार्टी में पहन सकती हैं साथ ही किटी पार्टी या फिर ऑफिस में भी आप इस तरह का चंदेरी जंपसूट वियर कर सकती हैं। इस जंपसूट के साथ फ्लैट्स पहन सकती हैं साथ ही जूती भी इस आउटफिट के साथ स्टाइल करने के लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकती हैं। यह चंदेरी जंपसूट आपको ऑनलाइन मिल जाएगा साथ ही ऑफलाइन भी आप इस तरह का चंदेरी जंपसूट 1000 रुपये तक की कम कीमत में खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :Style DIY: नाइट डेट के लिए जंपसूट स्टाइल करना चाहती हैं तो ये हैक्स करेंगे आपकी मदद

अगर आपको ये जंपसूट लुक पसंद आये तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

Image Credit -mannmani, tatacliq, stylestone

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP