ब्लाउज को स्टाइल करने के कई तरीके होते हैं और हम सभी इसके लिए लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को फॉलो करना पसंद करते हैं। हालांकि इसके लिए ज्यादातर बार हम सेलिब्रिटीज के लुक्स से इंस्पायर भी हो जाते हैं। वहीं आजकल ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन को काफी पसंद किया जा रहा है।
इसमें भी आपको कई डिजाइन और पैटर्न आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऑफ शोल्डर ब्लाउज को भी स्टाइल करने के कुछ तरीके होते हैं ताकि इसे स्टाइल करते समय आप भी न दोहराएं ये गलतियां।
ऑफ शोल्डर ब्लाउज को सिलवाते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए?
- ऑफ शोल्डर ब्लाउज को सिलवाते समय आपको कई बातों का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है।
- इसके लिए आप कोशिश करें कि ब्लाउज की फिटिंग को ढीला बिल्कुल भी न रखें।
- ब्लाउज को परफेक्ट फिटिंग देने के लिए आप पतली चैन या हुक का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :भाई की शादी में बहना को दिखना है खास तो इन आउटफिट्स को अपने बजट में करें रीक्रिएट
ऑफ शोल्डर ब्लाउज में परफेक्ट शेप पाने के लिए क्या करें?
View this post on Instagram
- अक्सर ऑफ शोल्डर ब्लाउज की फिटिंग सही न होने पर हम सारा समय इसे एडजस्ट करने में निकाल देते हैं।
- इसके लिए हमें कप्स का इस्तेमाल करना चाहिए।
- बता दें कि ऑफ शोल्डर ब्लाउज में कप्स का इस्तेमाल करने से आपकी बॉडी को परफेक्ट शेप मिलने में आसानी से मदद मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें :Blouse Designs: ब्लाउज के ये डिजाइंस हैवी ब्रेस्ट के लिए रहेंगे खास
ऑफ शोल्डर ब्लाउज में कम्फ़र्टेबल लुक पाने के लिए क्या करें?
View this post on Instagram
- ऑफ शोल्डर ब्लाउज में कम्फ़र्टेबल महसूस करने के लिए आपको कई छोटी-छोटी बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।
- ऐसा इसलिए क्योंकि अक्सर ऑफ शोल्डर ब्लाउज सपोर्ट न मिलने के कारण नीचे की तरफ सरकने लगते हैं और इसी कारण हम सारा समय इसे एडजस्ट करने में ही लगा देते हैं।
- यही कारण है कि हम इसमें बहुत बार कम्फ़र्टेबल महसूस नहीं कर पाते हैं।
- इसके लिए आपको फैशन टेप की सहायता लेनी चाहिए।
अगर आपको ऑफ शोल्डर ब्लाउज को स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों