सलवार-सूट तो लगभग सभी पहनते हैं, लेकिन इसे कम्प्लीट लुक देने के लिए सही स्टाइल के दुपट्टे को कैरी करना बेहद जरूरी होता है। सावन शुरू हो चुका है और इस समय सुहागने अपनी पति की लंबी आयु पाने के लिए सोमवार के उपवास रखती हैं। व्रत के लिए वैसे तो ज्यादातर साड़ी पहनी जाती है, लेकिन कई बार हम सूट भी पहन लेते हैं और सावन में हरे रंग को शुभ माना गया है। इसलिए सूट हो या साड़ी, ज्यादातर हरे रंग के कपड़े ही पहने जाते हैं।
खासकर प्लेन सूट या कस्टमाइज करवाए गये सूट के साथ हम अलग से हैवी दुपट्टे को खरीदते हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं हरे रंग के दुपट्टे के लेटेस्ट और फैंसी डिजाइंस। साथ ही बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के कुछ खास टिप्स।
हलकी चमक वाले कपड़े पहनना पसंद है तो चंदेरी दुपट्टा आपके लिए बेस्ट रहेगा। इस तरह का दुपट्टा आपको मार्केट में लगभग 300 रुपये से लेकर 500 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। बता दें कि इस तरह के डिजाइन को आप कॉपर कलर के चंदेरी सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। स्टाइलिंग के लिए आप गोल्डन झुमकी को स्टाइल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : 500 रुपये से भी कम में मिल जाएंगी हरे रंग की साड़ी के ये खास डिजाइंस
कॉटन का प्लेन सूट पहन रही हैं,लेकिन दुपट्टे के लिए कोई और डिजाइन और फैब्रिक चुनना चाहती हैं तो इस तरह के मिरर वर्क शिफॉन दुपट्टे को आप चुन सकती हैं। बता दें कि इस तरह का मिलता-जुलता दुपट्टा आपको मार्केट में लगभग 200 रुपये से लेकर 350 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।
क्लासी लुक पाना चाहती हैं तो बनारसी सिल्क दुपट्टा आप चुन सकती हैं। बता दें कि इस तरीके का मिलता-जुलता दुपट्टा आपको मार्केट में लगभग 250 रुपये से लेकर 450 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। बता दें कि हरे रंग के इस दुपट्टे को आप पीले, लाल, मैजेंटा कलर के सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
सोबर डिजाइन का दुपट्टा स्टाइल करना चाहती हैं तो लखनऊ का मशहूर चिकनकारी डिजाइन आपके लुक को आकर्षक बनाने का काम करेगा। बता दें कि इस तरीके के दुपट्टे के साथ आप बंजारा डिजाइन वाली ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरीके का चिकनकारी डिजाइन वाला दुपट्टा आपको मार्केट में लगभग 200 रुपये से लेकर 450 रुपये के बीच आसानी से मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें : सावन में इस तरह से स्टाइल करें ग्रीन लहंगा, लगेगा गजब का लुक
अगर आप व्हाइट कुर्ती या सूट पहन रही हैं तो एवरग्रीन चलने वाले बांधनी डिजाइन के दुपट्टे को स्टाइल कर सकती हैं। बता दें कि इस तरीके का मिलता-जुलता दुपट्टा आपको मार्केट में लगभग 100 रुपये से लेकर 200 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।
अगर आपको हरे रंग के दुपट्टे के फैंसी डिजाइंस और इसे स्टाइल करने के आसान पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit : fabindia, itokri, instagram, aevum, ajio
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।