सर्दियों में स्टाइलिश दिखने के लिए आपके पास होनी चाहिए ये 5 चीज़ें

सर्दियां आते ही सबको लगता है कि गर्म कपड़े पहन लो। एक दम से ढक जाएंगे तो स्टाइलिश कैसे दिखेंगे लेकिन ऐसा नहीं है आपके वार्डरोब में रखी सिर्फ 5 चीज़ें ही काफी हैं।

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2019-01-14, 19:53 IST
woman winter essential main

सर्दियां आते ही सबको लगता है कि गर्म कपड़े पहन लो। एक दम से ढक जाएंगे तो स्टाइलिश कैसे दिखेंगे लेकिन ऐसा नहीं है आपके वार्डरोब में रखी सिर्फ 5 चीज़ें ही काफी हैं। अब ये कौन सी चीज़ें हैं और इन्हें पहनकर आप अपने स्टाइल को कैसे एक बार नहीं बल्कि बार-बार बदल सकती हैं ये फैशन टिप्स अब आप भी जान लीजिए।

सर्दियों के लिए जरुरी है जैकेट

woman winter essential jacket

सर्दियों में हर लड़की के वार्डरोब में एक जैकेट जरुर होनी चाहिए। जैकेट किसी भी स्टाइल की हो आप उसे इंडियन और वेस्टर्न हर तरह के आउटफिट के साथ आसानी से कैरी कर सकती हैं। इस तस्वीर में ब्लैक बाइकर्स जैकेट को तीन अलग-अलग तरह के आउटफिट के साथ कैरी किया गया है। आप बाइकर जैकेट के बारे में अब तक अगर यही सोचती थी कि इसे आप जींस पेंट या वेस्टर्न आउटफिट के साथ पहन सकती हैं तो ऐसा नहींहै आप इसे अपनी सिल्क साड़ी से लेकर कॉटन के सूट के साथ भी पहन सकती हैं।

सर्दियों के लिए जरुरी है स्कार्फ

woman winter essential scarf

सर्दियों में आपकी अलमारी में एक स्कार्फ भी जरुर होना चाहिए। इसे आप सूट सलवार से लेकर साड़ी के साथ तो कैरी कर ही सकती हैं साथ ही सर्दियों में अपने सिर को ठंड से बचानेे के लिए आप इसे बांध भी सकती हैं। ये इंडियन और वेस्टर्न हर आउटफिट के साथ परफेक्ट और स्टाइलिश लुक देता है।

सर्दियों के लिए जरुरी हैं ग्लोव्स

woman winter essential gloves

लड़कियां ग्लोव्स पहनने के बाद और भी स्टाइलिश दिखती हैं। आप इसे अपने ग्लैमरस ड्रेस के साथ तो पहन ही सकती हैं लेकिन आप अगर जींस पेंट पहनकर कहीं सर्दियों में बाहर जा रही हैं तो भी आप इसे पहनकर ना सिर्फ अपनी सर्दी को भगा सकती हैं बल्कि स्टाइलिश भी दिख सकती हैं।

सर्दियों के लिए जरुरी है जींस पेंट

woman winter essential jeans

हर लड़की के वार्डरोब में एक जींस पेंट भी जरुर होनी चाहिए। आप इसे ना सिर्फ जैकेट के साथ बल्किन दीपिका पादुकोण की तरह स्वेटर के साथ या फिर शिल्पा शेट्टी की तरह कुर्ते के साथ भी कैरी कर सकती हैं। यानि आपके वार्डरोब में रखी एक जींस पेट आपको कई सारे स्टाइलिश लुक दे सकती है।

सर्दियों के लिए जरुरी हैं लॉन्ग बूट

woman winter essential long boots

लॉन्ग बूट्स को सर्दियों में हर लड़की के पास होने चाहिए। आप किसी भी इंडियन और वेस्टर्न आउटफिट के साथ सर्दियों में इसे कैरी सकती हैं। लॉन्ग बूट्स के कई स्टाइल होते हैं। थाई हाई लॉन्ग बूट से लेकर आप घूटने जितने ऊंचे जूते या फिर एंकल लेंथ बूट भी पहन सकती हैं। आपके पास यूं तो सभी स्टाइल के लॉन्ग शूज़ होने चाहिए लेकिन आपके वार्डरोब में अगर एक भी है तो ये पूरी सर्दियों में आपको कम्पलीट लुक देगा।

इस तरह से अगर आप अपने वार्डरोब में ये 5 चीज़ें रखेंगी तो आप सर्दियों में पूरा सीज़न सिर्फ स्टाइलिश ही दिखेंगी। इतना ही नहीं आप सेम टू सेट आउफिट या शूज़ पहनकर भी डिफ्रेंट और स्टाइलिश दिखेंगी और लोग आपसे फैशन टिप्स जरुर लेना चाहेंगे।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP