Eid Bangle Designs: ईद के मौके पर हाथों की बढ़ाएं सुंदरता, पहनें ये चूड़ियां

 Bangle Designs: ईद के मौके पर हाथों को सुंदर दिखना है, तो पहनें अलग-अलग तरह की चूड़ियां। बस आपको डिजाइन और साइज का ध्यान रखना जरूरी है।
image

त्योहारों पर सजना-सवरना हम सभी को पसंद होता है। इसलिए हम अक्सर अलग-अलग डिजाइन वाले कपड़ों को खरीदते हैं। मेकअप भी लेते हैं। लेकिन हाथों को सजना भूल जाते हैं। इसकी वजह से हम हाथों में पहनने के लिए कुछ खास नहीं ले पाते हैं। ऐसे में आप इस बार ईद पर ऐसा न करें। हाथों में पहनने के लिए सुंदर-सुंदर चूड़ियां खरीदें। जिसे पहनकर आपके हाथ अच्छे लगेंगे। चलिए आपको बताते हैं किस तरह के डिजाइन वाली चूड़ियों को आप वियर कर सकती हैं।

bangles (2)

हैवी मिरर वर्क वाली चूड़ियां

Heavy bangles

आप अगर थोड़ा सिंपल आउटफिट स्टाइल कर रही हैं, तो उसमें पहनने के लिए आप हैवी मिरर वर्क वाली चूड़ियों को स्टाइल कर सकती हैँ। इस तरह की चूड़ियां पहनने के बाद अच्छी लगेगी। इस तरह की चूड़ियां आप सिंपल खरीदें। इसमें साथ में लगाने के लिए मिरर वर्क वाली चूड़ियां या कंगन को लगाएं। इसके साथ आप लटकन वाले कंगन को भी लगा सकती हैं। इससे आपके हाथ अच्छे लगेंगे। साथ ही, आप सुंदर नजर आएंगी। मार्केट में इस तरह की चूड़ियां आपको 50 से 60 रुपये में मिल जाएंगी।

कांच की रंग बिरंगी चूड़ियां

Multicolour bangles (3)

आप हाथों में ईद पर पहनने के लिए कांच की रंग बिरंगी चूड़ियों को वियर कर सकती हैं। इस तरह की चूड़ियां हर तरह के आउटफिट में पहनी जा सकती हैं। साथ ही, इससे आपका लुक भी अच्छा नजर आता है। इसे कांच में ही खरीदें। इससे इनकी चमक भी अच्छी लगती है। इस तरह की चूड़ियां आपको बाजार में 40 से 50 रुपये डिब्बी में मिल जाएगी। इसे पहनकर आपका हाथ अच्छा लगेगा।

इसे भी पढ़ें: हर फंक्शन में चाहिए रॉयल लुक, वार्डरोब में आज ही शामिल करें कंगना रनौत जैसी साड़ियां

सिंपल कांच वाली चूड़ियां

Simple bangles

आपका आउटफिट अगर थोड़े हैवी डिजाइन में है, तो इसके साथ पहनने के लिए आप सिंपल कांच डिजाइन वाली चूड़ियों को वियर कर सकती हैं। इस तरह की चूड़ियां आपको कहीं भी आसानी से मिल जाएगी। साथ ही, इसे पहनकर आप अच्छी नजर आती हैं। इसके साथ आप मैचिंग कंगन लगाकर इसे वियर कर सकती हैं। इस तरह की चूड़ियां आप दोबारा भी इस्तेमाल में ला सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Choori Set Designs: चूड़ी सेट के नए डिजाइंस को देखें और अपनी ड्रेस के हिसाब से करें चुनाव

इस बार आप ईद के खास मौके पर इन चूड़ियों को ट्राई करें। इसे पहनकर आपके हाथ अच्छे लगेंगे। साथ ही, आपको ज्यादा एक्सेसरीज हाथों में पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे ही आपका पूरा लुक अच्छा लगेगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP