Dupatta Styling Tips: एथनिक आउटफिट के साथ ऐसे करें दुपट्टा स्टाइल, लुक दिखेगा परफेक्ट

एथनिक आउटफिट के साथ हमें दुपट्टा स्टाइल करना अक्सर पसंद होता है। लेकिन कई बार इससे लुक अच्छा नहीं लगता है। इसके लिए जरूरी है कि आप सही तरीके से अपने दुपट्टे को स्टाइल करें।

easy ways to style dupatta ethnic outfits

फैशन ट्रेंड बदलने की वजह हमारा स्टाइल का तरीका भी चेंज हो जाता है। आजकल ज्यादातर हर एथनिक आउटफिट के साथ दुपट्टा आता है। जिसे हम अलग-अलग तरीके से स्टाइल करते हैं। इसमें से कई बार हमारा लुक अच्छा लगता है, तो कई बार अजीब लगने लगता है। ऐसे हमें जरूरी है कि आप सही तरीके से दुपट्टे को स्टाइल करने का तरीका आना चाहिए। इससे आपका लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही, आप दुपट्टे को कम्फर्टेबल तरीके से वियर कर पाएंगी।

हाइट के हिसाब से स्टाइल करें दुपट्टा

Dupatta style one shoulder

अगर आपको अपनी हाइट लंबी दिखानी है, तो इसके लिए आपको दुपट्टा सिंपल तरीके से स्टाइल करना है। इसके लिए आपको दुपट्टे को एक शोल्डर पर पिन करना है। इसे आपको बराबर लेना है। इससे एक वर्टिकल लाइन क्रिएट हो जाएगी। इसकी वजह से आपकी हाइट लंबी लगेगी। साथ ही, आपका एथनिक लुक अच्छा लगेगा। इससे आप किसी चीज को हाइलाइट करने से बच जाएंगी। इसे आप फिर लॉन्ग और शॉर्ट हर तरह के सूट के साथ वियर कर पाएंगी।

दुपट्टे को शॉल की तरह स्टाइल

अगर आपको दुपट्टे को शॉल की तरह स्टाइल करेंगी, तो इससे आपका ब्रेस्ट साइज और बंप एरिया अच्छे से हाइलाइट होता है। ऐसे में अगर आपकी ब्रेस्ट साइज कम है, तो इस तरह से आप दुपट्टे को स्टाइल कर सकती हैं। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आपको कुछ अलग तरीके से दुपट्टा स्टाइल करने को मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: सिंपल सूट में लगेंगी अट्रैक्टिव, जब स्टाइल करेंगी ये लेटेस्ट डिजाइन वाले दुपट्टे

साड़ी पल्लू की तरह दुपट्टा स्टाइल

Dupatta style with saree look

अगर आप साड़ी पल्लू की तरह दुपट्टा स्टाइल करना पसंद करती हैं, तो इसमें अक्सर आपकी हाइट छोटी दिखती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें आपका कमर का एरिया छिप जाता है। साथ ही, आपका ब्रेस्ट एरिया भी कवर हो जाता है। ऐसे में कोशिश करें कि दुपट्टे को सिंपल तरह से स्टाइल करें। इससे आपकी हाइट अच्छी लगेगी।

इसे भी पढ़ें: लंबी दिखना चाहती हैं? प्लेन कुर्ती के साथ दुपट्टे के ये डिजाइंस करें स्टाइल

इन तरीकों से दुपट्टा स्टाइल करने से पहले टिप्स का ध्यान रखें। तभी आप अच्छे से दुपट्टे को स्टाइल कर पाएंगी। साथ ही, आपका लुक भी अच्छा लगेगा। इसके अलावा आप अपने किसी भी आउटफिट पर इसे वियर कर पाएंगी। साथ ही, अगर आप किसी और आउटफिट में दुपट्टा वियर करना चाहेंगी, तो यह टिप्स आपके काफी काम आएगी। इससे आपका लुक भी अच्छा लगेगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP