Winter Casual Look: ऑफिस कैजुअल लुक के लिए स्वेटर को यहां बताए गए तरीके से करें स्टाइल, दिखेंगी सबसे अलग

सर्दियों में ऑफिस कैजुअल लुक के लिए आपको अपने स्टाइल को बदलने की जरूरत होती है, ताकि आप परफेक्ट नजर आए।

style sweater for casual office looks

हम सभी अपने लुक्स को लेकर हमेशा अपडेट रहते हैं। इसलिए जो भी फैशन ट्रेंड चल रहा होता है तो उसके हिसाब से कपड़े भी खरीदकर रखते हैं ताकि जब उन्हें वियर करें तो हर कोई हमारी तारीफ करें। लेकिन जब बात आती है ऑफिस कैजुअल लुक की तो इसके लिए हम जैकेट, कोट और श्रग खरीदते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है हमारा इन्हें एक ही तरीके से वियर करने का मन नहीं करता है। ऐसे में आप स्वेटर को अलग-अलग तरीके से स्टाइल कर सकती हैं, जिसके तरीके हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे।

डेनिम जींस के साथ करें स्टाइल (Sweater Style Tips For Office Look)

Denim jeans with sweater

अगर आपको स्वेटर वियर करना है तो इसके लिए आप लूज डेनिम को पेयर कर सकती हैं। इसके साथ स्वेटर लुक अच्छा लगेगा, साथ ही आप ऑफिस में कम्फर्टेबल रहेंगी। इस फोटो में दीपिका पादुकोण ने भी ऐसे ही स्वेटर को स्टाइल किया हुआ है, साथ में बोल्ड आईमेकअप और एक्सेसरीज को एड किया है। उनके इस लुक को Shaleena Nathani द्वारा स्टाइल किया गया है। आप भी अपने ऑफिस के लिए इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।

एक्सेसरीज के साथ स्वेटर को करें स्टाइल (Accessories Add Office Casual Look)

Accessories style with sweater

आप ऑफिस कैजुअल लुक के लिए आप स्वेटर के साथ एक्सेसरीज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसके लिए (साड़ी रीयूज) आप वन लेयर चेन नेकलेस या फिर हूप्स इयररिंग्स को वियर कर सकती हैं। इसमें आपका लुक भी अच्छा लगेगा और आप स्टाइलिश भी लगेंगी। ऐसी ज्वेलरी आप मार्केट से 100 से 200 रुपये में खरीद सकती हैं और ऑफिस में पहनकर जा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Suit Designs For 45 Plus: 45 के बाद भी दिखना चाहती हैं स्टाइलिश तो एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर के इन सलवार-सूट लुक्स को करें ट्राई

बेल्ट के साथ करें स्टाइल (Sweater Style Ideas)

Sweater style with belt

अगर आप लूट स्वेटर को वियर कर रही हैं तो इसके साथ आप इससे आपका लुक कैजुअल लगेगा, साथ ही (पाकिस्तानी सलवार सूट) आपको कुछ अलग ट्राई करने का मौका मिलेगा। इसके लिए आप ब्लैक या फिर ब्राउन दोनों तरह की बेल्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं जिस पर गोल्डन वर्क हुआ हो, ये काफी क्लासी लगती हैं और दिखने में अच्छी लगती हैं।

इन चीजों को करें लुक में एड

अगर आपको लुक और ज्यादा स्टाइलिश बनाना है तो इसके लिए आप बूट्स, हेयर स्टाइल और मेकअप लुक से भी अपने आपको खूबसूरत दिखा सकती हैं। इससे भी आप अपने ऑफिस कैजुअल लुक को अच्छा कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: How To Look Slim In Saree: साड़ी में पतला दिखना चाहती हैं तो न करें ये 10 गलतियां

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image credit- Instagram/ Myntra
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP