ट्रेडिशनल ड्रेस पर स्टाइल करें ये डिफरेंट टीका, लगेंगी स्टाइलिश

आज हम आपके लिए कुछ स्टाइलिश मांग टीकों के आइडियाज लेकर आए हैं, जिसे आप ट्रेडिशनल ड्रेसेस पर आसानी से वियर कर सकती हैं। 

different tikka styling ideas for traditional dress in hindi

मांग टीका, भारत की ट्रेडिशनल और सबसे खूबसूरत एक्सेसरीज में से एक है, जिसे बालों के मध्य भाग पर पहना जाता है। इसे ज्यादातर महिलाएं इंडियन परिधानों जैसे लहंगा, सूट, साड़ी आदि पर पहनना पसंद करती हैं। आपको बाजार से कई तरह के टीके आसानी से मिल जाएंगे आप अपनी ड्रेस के हिसाब से इसे खरीद सकती हैं। अगर आप किसी भी वेडिंग फंक्शन में ट्रेडिशनल ड्रेस पहनने की सोच रही हैं, तो आप उसके साथ ये डिफरेंट मांगटीका वियर कर सकती हैं। आइए जानते हैं...

कुंदन मांग टीका

kundan mang tikka

वैसे तो कुंदन का मांग टीका हर ड्रेस के साथ अच्छा लगता है। लेकिन बेहतर होगा कि आप इसे गाउन के साथ कैरी करें क्योंकि कुंदन के टीके ज्यादातर सिंपल गाउन पर अच्छे लगते हैं। आपको बाजार से कई तरह के टीके आसानी से मिल जाएंगे। इसके अलावा, आपको बाजार से कुंदन टीके के साथ इयररिंग्स और सेट पर भी मिल जाएंगे। अगर आप चाहें तो टीके के साथ सेट या फिर इयररिंग्स भी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ प्योर गोल्ड की नथ भी बहुत अच्छी लगती है। अगर आप बड़ी नथ पहनना चाहती हैं, तो इस तरह के मांग टीके के साथ पहन सकती हैं।

बिग राउंड टीका

deepika

अगर आप किसी वेडिंग फंक्शन में लहंगा पहन रही हैं, तो आप उसके साथ लॉन्ग या फिर थोड़ा बड़ा टीका पहन सकती हैं। क्योंकि बड़ा टीका थोड़े हैवी सूट या पार्टी वियर ट्रेडिशनल ड्रेस पर काफी अच्छा लगता है। आपको बाजार में लॉन्ग टीके में कई तरह की वैरायटी आसानी से मिल जाएंगी। अगर आप चाहें तो शरारा सूटपर पहनने के लिए लॉन्ग और सिंपल टीका भी खरीद सकती हैं। इसके अलावा, अगर आप हैवी मांग टीके का चुनाव करती हैं, तो आप इसे दो तरह से पहन सकती हैं। इस मांग टीके को बालों में सेंटर पार्टिंग करके भी कैरी किया जा सकता है और बालों में पफ बना कर भी। यदि आप पफ बना कर मांग टीका कैरी कर रही हैं, तो आपको उसकी चेन रिमूव कर देनी चाहिए और हुक को मांग टीके के पेंडेंट पर लगा देना चाहिए। फिर आप इसे पफ के बीच में फिक्स कर सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-Wedding Fashion: 5 मांग टीका डिजाइन्स जो दुल्हन को देंगे Minimalistic लुक

डायमंड टीका

daimond tikka

इन सभी के अलावा, आपके पास डायमंड टीकाको पहनने का बेस्ट ऑप्शन है। अगर आपको डायमंड की ज्वेलरी पहनना पसंद हैं, तो आप शरारा सूट पर इसे कैरी कर सकती हैं। बाजार में कई तरह के डायमंड टीका मिल जाएंगे। आप अपने बजट और अपनी पसंद के हिसाब से टीका खरीद सकती हैं। इसके अलावा, आप इसके साथ चैन भी लगा सकती हैं। ये आपको एक स्टाइलिश लुक देगा।

सिल्वर टीका

silver maang tikka

सिल्वर टीके को आप हर ड्रेस के साथ पहन सकती हैं। इस एक्सेसरीज में आपको गोल, राउंड, चोकर आई कई शेप में टीके आसानी से मिल जाएंगे। साथ ही, आप अपने चेहरे के हिसाब से टीके का साइज सिलेक्ट कर सकती हैं। जैसे अगर आपका चेहरा थोड़ा पतला है, तो आप मीडियम साइज का टीका खरीद सकती हैं। वहीं, अगर आपका चेहरा थोड़ा हैवी या गोलाई में है, तो बड़े टीके का चुनाव कर सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-हेवी मांग टीका सेट करने के स्टाइलिंग टिप्स

इन टीकों के अलावा आप पंजाबी टीका या फिर सिंपल टीका भी पहन सकती हैं। आपको लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक ज़रूर करें, साथ ही, ऐसी अन्य जानकारी पाने के लिए जुड़े रहें हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- (@Instagram and google)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP