धड़क की रिलीज़ से पहले जाह्नवी कपूर के ग्लैमरस लुक्स को देखकर उनके फैंस की धड़कने बढ़ती जा रही हैं। फिल्म धड़क 20 जुलाई को रिलीज़ होने वाली है और फिल्म की रिलीज़ से पहले धड़क का तीसरा गाना 'पहली बार' रिलीज़ हो चुका है। जाह्नवी कपूर और इशान खट्टर का ये रोमांटिक गाना वायरल भी हो चुका है।
फिल्म धड़क के प्रमोशन पर जाह्नवी कपूर जो आउटफिट्स पहन रही हैं वो ना सिर्फ उनके मेल फैंस को बल्कि उनकी फीमेल फैंस को भी क्रेज़ी कर रहा है। जाह्नवी कपूर अपनी मॉम श्रीदेवी की तरह एक्टिंग में तो नाम कमाने ही वाली हैं लेकिन जाह्नवी का फैशन और स्टाइल भी उनकी मॉम श्रीदेवी से कम नहीं है।
फिल्म धड़क का रोमांटिक गाना
जाह्नवी कपूर और इशान खट्टर स्टारर फिल्म धड़क का तीसरा गाना 'पहली बार' रोमांटिक सॉन्ग है। गाने में इशान किस तरह से जाह्नवी के प्यार में क्रेज़ी हो रहा है इस मुमेंट को फिल्माया गया है। धड़क फिल्म 20 जुलाई को रिलीज़ हो रही है और उससे पहले फिल्म के प्रमोशन्स पर जाह्नवी के लुक्स किस तरह से उनके फैंस की धड़कने बढ़ा रहे हैं आइए आपको दिखाते हैं।
व्हाइट क्रॉप टॉप और ब्लू स्कर्ट में जाह्नवी कपूर काफी स्टाइलिश लग रही हैं। फिल्म धड़क के प्रमोशन पर जाह्नवी कपूर जिस तरह के आउटफिट्स पहन रही हैं वो काफी स्टाइलिश हैं। जाह्नवी कपूर की ये ड्रेस फैशन डिज़ाइनर अनुश्री ने डिज़ाइन की है।
जाह्नवी कपूर फिल्म धड़क के प्रमोशन पर इंडियन, वेस्टर्न, इंडो वेस्टर्न हर तरह से लुक में नज़र आ रही हैं। जाह्नवी कपूर का मेकअप उनके फैंस को कितना पसंद आ रहा है हम इस बारे में भी आपको बता चुके हैं। वैसे जाह्नवी कपूर अपने हीरो इशान खट्टर के साथ फिल्म के प्रमोशन पर किस तरह का फैशन और स्टाइल कैरी कर रही हैं आइए आपको दिखाते हैं।
जाह्नवी कपूर की ये ड्रेस फैशन डिज़ाइनर प्रबाल गुरंग ने डिज़ाइन की है। फिल्म धड़क का प्रमोशन इशान खट्टर और जाह्नवी के लिए बहुत ही खास है क्योंकि ये उनकी पहली फिल्म है इसलिए अपने लुक्स, स्टाइल और फैशन को लेकर भी वो कोई रिस्क नहीं ले रही हैं। हर प्रमोशन पर जाह्नवी कपूर नए फैशन डिज़ाइनर के कपड़े पहन रही हैं जिससे उन्हें हर बार नया लुक मिले।
जाह्ननी कपूर का ये आउटफिट फैशन डिज़ाइनर पुनीत बालना ने डिज़ाइन किया है। फिल्म के प्रमोशन पर जाह्नवी को तान्या घरवी की स्टाइल कर रही हैं। उनका ये मेकअप वरदान नायक ने किया है और हेयरस्टाइल आएशा देवत्री ने किया है।
फिल्म धड़क रिलीज़ होने से पहले प्रमोशन के दौरान श्रीदेवी की बेटी का हर लुक उनके फैन को देखन के लिए मिल रहा है। जाह्नवी ना सिर्फ इंडियन डिज़ाइनर बल्कि विदेशी डिज़ाइनर्स के आउटफिट पहनना भी पसंद कर रही हैं। जाह्नवी को तान्या घरवी ही धड़क के प्रमोशन्स के लिए स्टाइल कर रही हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों