जाह्नवी कपूर ने बढ़ायी फैंस की धड़कन, धड़क का रोमांटिक गाना भी हुआ रिलीज़

जाह्नवी कपूर और इशान खट्टर स्टारर फिल्म धड़क का रोमांटिक गाना रिलीज़ होते ही फैंस की धड़कने भी बढ़ने लगी हैं। जाह्नवी कपूर के स्टाइलिश लुक्स उनके फैंस को क्रेज़ी कर रहे हैं। 

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-07-06, 18:55 IST
jhanvi kapoor dhadak look main

धड़क की रिलीज़ से पहले जाह्नवी कपूर के ग्लैमरस लुक्स को देखकर उनके फैंस की धड़कने बढ़ती जा रही हैं। फिल्म धड़क 20 जुलाई को रिलीज़ होने वाली है और फिल्म की रिलीज़ से पहले धड़क का तीसरा गाना 'पहली बार' रिलीज़ हो चुका है। जाह्नवी कपूर और इशान खट्टर का ये रोमांटिक गाना वायरल भी हो चुका है।

फिल्म धड़क के प्रमोशन पर जाह्नवी कपूर जो आउटफिट्स पहन रही हैं वो ना सिर्फ उनके मेल फैंस को बल्कि उनकी फीमेल फैंस को भी क्रेज़ी कर रहा है। जाह्नवी कपूर अपनी मॉम श्रीदेवी की तरह एक्टिंग में तो नाम कमाने ही वाली हैं लेकिन जाह्नवी का फैशन और स्टाइल भी उनकी मॉम श्रीदेवी से कम नहीं है।

फिल्म धड़क का रोमांटिक गाना

जाह्नवी कपूर और इशान खट्टर स्टारर फिल्म धड़क का तीसरा गाना 'पहली बार' रोमांटिक सॉन्ग है। गाने में इशान किस तरह से जाह्नवी के प्यार में क्रेज़ी हो रहा है इस मुमेंट को फिल्माया गया है। धड़क फिल्म 20 जुलाई को रिलीज़ हो रही है और उससे पहले फिल्म के प्रमोशन्स पर जाह्नवी के लुक्स किस तरह से उनके फैंस की धड़कने बढ़ा रहे हैं आइए आपको दिखाते हैं।

jhanvi kapoor anushree dhadak promotion

व्हाइट क्रॉप टॉप और ब्लू स्कर्ट में जाह्नवी कपूर काफी स्टाइलिश लग रही हैं। फिल्म धड़क के प्रमोशन पर जाह्नवी कपूर जिस तरह के आउटफिट्स पहन रही हैं वो काफी स्टाइलिश हैं। जाह्नवी कपूर की ये ड्रेस फैशन डिज़ाइनर अनुश्री ने डिज़ाइन की है।

जाह्नवी कपूर फिल्म धड़क के प्रमोशन पर इंडियन, वेस्टर्न, इंडो वेस्टर्न हर तरह से लुक में नज़र आ रही हैं। जाह्नवी कपूर का मेकअप उनके फैंस को कितना पसंद आ रहा है हम इस बारे में भी आपको बता चुके हैं। वैसे जाह्नवी कपूर अपने हीरो इशान खट्टर के साथ फिल्म के प्रमोशन पर किस तरह का फैशन और स्टाइल कैरी कर रही हैं आइए आपको दिखाते हैं।

jhanvi kapoor prabal gurung dhadak fashion

जाह्नवी कपूर की ये ड्रेस फैशन डिज़ाइनर प्रबाल गुरंग ने डिज़ाइन की है। फिल्म धड़क का प्रमोशन इशान खट्टर और जाह्नवी के लिए बहुत ही खास है क्योंकि ये उनकी पहली फिल्म है इसलिए अपने लुक्स, स्टाइल और फैशन को लेकर भी वो कोई रिस्क नहीं ले रही हैं। हर प्रमोशन पर जाह्नवी कपूर नए फैशन डिज़ाइनर के कपड़े पहन रही हैं जिससे उन्हें हर बार नया लुक मिले।

jhanvi kapoor puni balana dhadak look

जाह्ननी कपूर का ये आउटफिट फैशन डिज़ाइनर पुनीत बालना ने डिज़ाइन किया है। फिल्म के प्रमोशन पर जाह्नवी को तान्या घरवी की स्टाइल कर रही हैं। उनका ये मेकअप वरदान नायक ने किया है और हेयरस्टाइल आएशा देवत्री ने किया है।

jhanvi kapoor dhadak promotion

फिल्म धड़क रिलीज़ होने से पहले प्रमोशन के दौरान श्रीदेवी की बेटी का हर लुक उनके फैन को देखन के लिए मिल रहा है। जाह्नवी ना सिर्फ इंडियन डिज़ाइनर बल्कि विदेशी डिज़ाइनर्स के आउटफिट पहनना भी पसंद कर रही हैं। जाह्नवी को तान्या घरवी ही धड़क के प्रमोशन्स के लिए स्टाइल कर रही हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP