आउटफिट्स के साथ स्टाइल करें डेनिम जैकेट, दिखेंगी खूबसूरत

डेनिम जैकेट आजकल काफी ट्रेंड में है। इसलिए आउटफिट के साथ अक्सर इसे वियर किया जाता है। आप भी इसे अलग-अलग ड्रेस के साथ वियर कर सकती हैं।

denim jacket style  outfits

स्टाइलिश दिखना हम सभी को पसंद होता है। इसलिए हम अक्सर नए ट्रेंड को फॉलो करते नजर आते हैं। कभी एथनिक का फैशन काफी चलता है, तो कभी वेस्टर्न ड्रेस को स्टाइल करना लोगों को पसंद होता है। वहीं कई सारी लड़कियां अपने हिसाब से ही फैशन ट्रेंड बना लेती हैं। इनमें से कई सारी ऐसी होती हैं, जो डेनिम जैकेट को अलग-अलग आउटफिट के साथ वियर करना पसंद करती हैं। चलिए आपको भी बताते हैं किस तरह के आउटफिट पर आप डेनिम जैकेट को स्टाइल कर सकती हैं।

क्रॉप टॉप विद डेनिम जैकेट (Crop Top With Denim Jacket)

Denim jacket style with crop top

आप डेनिम जैकेट को क्रॉप टॉप और जींस के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस तरीके का स्टाइलिश लुक वेकेशन और पार्टी में अच्छा लगता है। बस आपको इसके नीचे आपको सही टॉप को स्टाइल करना पड़ता है। तभी आपका लुक परफेक्ट लगेगा। इसके साथ आप अच्छी एक्सेसरीज को स्टाइल करें। इससे आपका लुक परफेक्ट लगेगा।

ड्रेस विद डेनिम जैकेट

Dress with denim jacket

अगर आप ड्रेस स्टाइल कर रही हैं, और यह ऑफ शोल्डर या स्लीवलेस है तो इसके साथ आप डेनिम जैकेट को स्टाइल कर सकती हैं। इससे आप कम्फर्टेबल भी फील करेंगी। साथ ही, आपके लुक में कुछ नई चीज एड हो जाएगी। अगर आपकी ड्रेस हैवी वर्क में है तो आप प्लेन डेनिम जैकेट को स्टाइल कर सकती हैं। वहीं अगर प्लेन ड्रेस है तो आप इसके ऊपर पहनने के लिए वर्क वाली डेनिम जैकेट खरीद सकती हैं। यह भी पहनने के बाद अच्छी लगेगी। मार्केट में आपको इस तरह की दोनों जैकेट 200 से 250 रुपये में मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें: डेनिम जैकेट को इन तरीकों से स्टाइल कर आप भी लगेंगी स्टाइलिश

कैजुअल ड्रेस के साथ पहनें डेनिम जैकेट

Casual dress with denim jacket

अगर आप ऑफिस में कैजुअल ड्रेस पहनने के बारे में सोच रही हैं, या किसी वेकेशन पर जा रही हैं और धूप से बचना चाहती हैं, तो ड्रेस के साथ डेनिम जैकेट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की जैकेट में आप कलर अपनी ड्रेस के हिसाब से खरीद सकती हैं, जिससे आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आपको कुछ नया ट्राई करने को मिलेगा। अगर आप इस तरह की डेनिम जैकेट लोकल बाजार से खरीदेंगी तो यह आपको 200 से 300 रुपये में मिल जाएगी।

इस बार डेनिम जैकेट को सिर्फ टी शर्ट या कुर्ते के साथ ही नहीं, बल्कि इन आउटफिट्स के साथ करें वियर। इसमें आपका लुक अच्छा लगेगा।

इसे भी पढ़ें: ट्रेंडी लुक के लिए बेज कलर पैंट के साथ स्टाइल करें ये क्रॉप टॉप

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP