चैत्र नवरात्रि इस साल 30 अप्रैल से शुरु हो रही हैं। इन नवरात्रि में हर कोई अपने घर में माता का आगमन करता है। साथ ही, उनका आसन लगाता है। कई सारे लोग ऐसे होते हैं जो नौ दिन तक व्रत भी करते हैं। माता रानी के दिनों में सोहल श्रृंगार करके तैयार होते हैं। आप भी इन नवरात्रों में लाल रंग की साड़ी पहनकर तैयार हो सकती हैं। इसमें आपका लुक अच्छा लगेगा। चलिए आपको बताते हैं किस तरह की साड़ी को आप वियर कर सकती हैं।
हैवी वर्क वाली लाल साड़ी
आप अनन्या पांडे की तरह सुंदर नजर आने के लिए हैवी वर्क वाली लाल साड़ी को वियर कर सकती हैं। इस साड़ी को तरुण तहिलियानी ने डिजाइन किया है। इसमें मुगल फ्लोरल एम्ब्राइडरी वर्क किया गया है। साथ ही, इसके बॉर्डर को भी अच्छे से डिजाइन किया है। इसलिए आप भी इस साड़ी को नवरात्रि में वियर कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी पहनने के बाद अच्छी लगती है। मार्केट से आप इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। आप अच्छी नजर आएंगी।
सिल्क साड़ी करें वियर
रेड कलर की साड़ी को आप चैत्र नवरात्रि में वियर कर सकती हैं। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। इस तरह की साड़ी में आप बॉर्डर वर्क भी ले सकती हैं। साथ ही, हैवी डिजाइन वाली साड़ी को ट्राई कर सकती हैं। प्लेन ब्लाउज को खरीदें और इस साड़ी को पहनकर लुक को कंप्लीट करें। इसमें टेस्ल लगवाएं। साथ ही, इसे अलग डिजाइन वाली ज्वेलरी के साथ वियर करें। मार्केट में इस तरह की साड़ी आपको 1,500 रुपये से 2,000 रुपये में मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: Alia Bhatt Saree Look: पार्टी में स्टाइल करें आलिया भट्ट जैसी साड़ी, दिखेंगी खूबसूरत
रेड ऑर्गेंजा साड़ी करें वियर
सुंदर नजर आने के लिए आप रेड कलर वाले ऑर्गेंजा साड़ी को वियर कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी में आपको बॉर्डर वर्क मिलेगा। ब्लाउज थोड़ा हैवी वर्क में आएगा। इससे आपका साड़ी लुक अट्रैक्टिव नजर आएगा। साथ ही, आप सुंदर नजर आएंगी। मार्केट में इस तरह की साड़ी आपको 1,000 से 2,000 रुपये में मिल जाएंगी। इसे बॉर्डर वर्क के हिसाब से ज्वेलरी को वियर करें।
इसे भी पढ़ें: Actresses White Saree Looks: एक्ट्रेसेस की इन व्हाइट साड़ी में आप भी दिखेंगी अप्सरा, यहां से लें स्टाइलिंग टिप्स
इस बार चैत्र नवरात्रि में इन रेड कलर साड़ी को वियर करें। इस तरह की साड़ी पहनने के बाद अच्छी नजर आएंगी। इसके साथ आप मैचिंग ज्वेलरी को वियर करें। मेकअप लुक सिंपल रखें। इससे आपकी पूजा अच्छी होगी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-Myntra, KALKI Fashion
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों