अपनी पहनीं हुई आउटफिट में खूबसूरत हम सभी दिखना चाहते हैं और इसलिए तो हम अपने लुक को कई तरह से स्टाइल करते हैं। वहीं स्टाइलिश दिखने के लिए केवल सही आउटफिट चुनना ही जरूरी नहीं होता है बल्कि उसकी स्टाइलिंग पर भी खास ध्यान देना जरूरी होता है ताकि पूरा लुक आपस में मैच करें।
वहीं किसी भी ट्रेडिशनल आउटफिट को कम्प्लीट लुक देने के लिए सही हेयर स्टाइल चुनना जरूरी होता है। कई बार बाकि सब चीजों में लगे रहने के कारण हेयर स्टाइल जैसी जरूरी चीज का चयन हम आखिर तक नहीं कर पाते हैं।
अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसे सेलिब्रिटी स्टाइल हेयर स्टाइल जिसे आसानी से आप खुद बना सकती हैं और अपने लुक को आकर्षक बना सकती हैं। साथ ही बताएंगे हेयर स्टाइल और आपके लुक से जुड़ी कुछ रोचक बातें।
लो बन हेयर स्टाइल
क्लासिक स्टाइल ड्रेसिंग पसंद करती हैं तो इस तरह का लो बन आप भी अपने बालों के लिए बना सकती हैं। बता दें कि इस तरह का बन हेयर स्टाइल आप सलवार सूट या बॉल गाउन के साथ चुन सकती हैं। इसके सजाने के लिए आप स्टोन वाली हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :छोटे बालों के लिए परफेक्ट हैं ये 3 ओपन हेयर स्टाइल
मेसी पोनीटेल हेयर स्टाइल
मेसी पोनीटेल खासकर छोटे और मिड लेंथ बालों के लिए बेस्ट रहती है। बता दें कि इस तरह का हेयर स्टाइल आप शरारा से लेकर लहंगा स्कर्ट के साथ बना सकती हैं। साथ ही इसे सजाने की आपको आवश्यकता भी नहीं है। आप चाहे तो आगे की ओर फ्लिक्स छोड़कर लुक को आकर्षक बना सकती हैं। (जानें ऑयली बालों के लिए हैक्स)
हाई बन हेयर स्टाइल
वहीं अगर आप हाई बन बनाना ही पसंद करती हैं तो इस तरह से फ्रंट की तरफ ओपन हेयर छोड़ सकती हैं। साथ ही चाहे तो इसे सजाने के लिए आप स्टोन वाली हेयर एक्सेसरीज चुन सकती हैं या चाहे तो ताजे फूलों की मदद से भी इसे सजा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :ब्राइडल लुक में चार चांद लगा देंगे ये हेयरस्टाइल, आप भी करें ट्राई
लो मेसी पोनीटेल हेयर स्टाइल
शरारा सेट के साथ आप इस तरह की मेसी लो पोनीटेल हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। बता दें कि आप आकर्षक लुक देने के लिए फ्रंट के लिए हेयर बैंड स्टाइल ब्रेड भी बना सकती हैं और बचे बालों को बीची कर्ल्स कर लो पोनीटेल बना स
कती हैं। इस तरह की फ्रंट ब्रेड करने से आपको किसी भी हेयर एक्सेसरीज को स्टाइल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।(पतले बालों के लिए हेयर स्टाइल)
अगर आपको ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ सेलिब्रिटी स्टाइल हेयर स्टाइल पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों