Cardigans under 500: सर्दियों में पहनेंगी ये कार्डिगन तो लुक लगेगा सबसे अलग

सर्दियों में ज्यादातर लड़कियां कार्डिगन पहनना पसंद करती हैं ताकि उन्हें भारी भरकम जैकेट पहनने की जरूरत न पड़े।

cardigans designs for women

सर्दियां शुरू होते ही हर कोई अपने लिए अलग-अलग डिजाइन के गर्म कपड़े खरीदता है। किसी को जैकेट स्टाइल करना पसंद होता है तो कोई स्वेटर या फिर स्वेटशर्ट वियर करता है। लेकिन आजकल अलग-अलग तरह के कार्डिगन का भी काफी ट्रेंड चल गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये आपको 500 रुपये में मिल जाते हैं वो भी लेटेस्ट डिजाइन के साथ जिन्हें आप किसी भी तरह के आउटफिट्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं। चलिए जानते हैं कौन से डिजाइन आपको 500 रुपये में मिल जाएंगे।

पोलका डॉट कार्डिगन

Polka dot cardigan

पोल्का डॉट्स का फैशन दोबारा चल पड़ा है। कार्डिगन में भी इसके काफी अच्छे-अच्छे ऑप्शन नजर आते हैं। आप भी ऐसे कार्डिगन को खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के कार्डिगन आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे। जिन्हें वियर करके आप कहीं भी जा सकती हैं। ये कैजुअल लुक के लिए बेस्ट ऑप्शन है ऑफिस में टी-शर्ट के ऊपर इसे पहना जा सकता है। इससे आप बेहद खूबसूरत लगेगी।

एम्ब्रॉयडरी वर्क कार्डिगन

Embrodery work cardigan

अगर आपको कुछ नए ट्रेंड के कार्डिगन वियर करना है तो 500 रुपये में इसके भी काफी अच्छे ऑप्शन मिल (विंटर में स्टाइलिश लुक) जाएंगे। इसमें आपको कंधे के पास एम्ब्राइडरी मिलेगी। इसे हाथ से और मशीन दोनों से किया जाता है। कलर के ऑप्शन आपको मार्केट में कई सारे मिलेंगे। जिन्हें आप अपनी पसंद से खरीद सकती हैं। आप इसमें छोटी-बड़ी सीक्वेंस वर्क एम्ब्रायडरी या फिर आजकल पर्ल वाली एम्ब्राइडरी के भी कार्डिगन आ गए हैं उन्हें वियर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: पेस्टल कलर की ये साड़ी डिजाइंस आपके लुक को बनाएंगी एलिगेंट और सटल

सेल्फ डिजाइन कार्डिगन

Self design cardigan

अगर आपको छोटे-छोटे डिजाइन वाले कार्डिगन पसंद है तो 500 रुपये में इसके भी लेटेस्ट डिजाइन और कलर ऑप्शन आपको (टॉप डिजाइन) मिल जाएंगे। इनमें आप चाहे तो छोटे या फिर लॉन्ग दोनों तरह के ऑप्शन को ट्राई कर सकती हैं। मार्केट में इसकी और भी अच्छी वैरायटी और डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। जिसे खरीदने के बाद आप इसे साड़ी, सूट और जींस टी-शर्ट के ऊपर पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: शादी के बाद किसी खास मौके पर ऐसे हों तैयार, मिलेगी खूब तारीफ

ऐसे और भी कार्डिगन हैं जिनके ऑप्शन आपको 500 रुपये में मिल जाएंगे। इन्हें वियर करें और अपने लुक को परफेक्ट बनाएं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP