Fancy Dupatta: प्लेन सलवार-सूट के साथ में खूब जचेंगे हैवी बॉर्डर वाले दुपट्टे के ये फैंसी डिजाइंस

दुपट्टे को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप इसे प्लेन सलवार-कमीज के आलावा कुर्ती के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। देखने में यह लुक काफी फैंसी नजर आएगा।

border work dupatta design

डेली वियर से लेकर किसी छोटे-बड़े फंक्शन में हम तरह-तरह के सलवार-सूट को पहनना पसंद करते हैं। फैशन ट्रेंड रोजाना बदल रहा है। ऐसे में आजकल प्लेन सलवार-सूट को पहनना काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है।

heavy dupatta for suit

प्लेन सलवार-सूट को स्टाइलिश बनाने के लिए इसके साथ में फैंसी दुपट्टे को स्टाइल किया जा सकता है। इसके लिए आजकल बॉर्डर वर्क वाले दुपट्टे पसंद किए जाने लगे हैं। तो आइये देखते हैं बॉर्डर वर्क वाले दुपट्टे के नए डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन्हें स्टाइलिश लुक देने के आसान टिप्स-

फ्लोरल दुपट्टा डिजाइन

floral dupatta

अगर आप फैंसी लुक देने वाले हल्के वजन के दुपट्टे को कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह के फ्लोरल बॉर्डर के दुपट्टे को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के फ्लोरल यानी फूलों के डिजाइन वाले दुपट्टों में आपको नेट वर्क या फैब्रिक को चुन सकती हैं। नेट में आपको फ्लोरल कढ़ाई वर्क के भी कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें:Mirror Work Dupatta: शीशे के टुकड़ों से सजे ये दुपट्टे लगाएंगे आपकी खूबसूरती में चार चांद, देखें डिजाइंस और सलवार-सूट के साथ करें ट्राई

सिल्क दुपट्टा डिजाइन

silk border dupatta

सिल्क फैब्रिक देखने में स्टाइलिश और एवरग्रीन फैशन में रहता है। इसमें आप बांधनी डिजाइन के अलावा बनारसी सिल्क के दुपट्टे को खरीद सकती हैं। इस तरह के दुपट्टे आप चंदेरी सिल्क सूट के साथ में स्टाइल कर सकती हैं। यह सूट लुक किसी भी पार्टी के लिए बेस्ट हो सकता है।

fancy dupatta design

इसे भी पढ़ें:Dupatta With Suit: प्लेन सलवार-सूट के साथ बेस्ट लगेंगे दुपट्टे के ये नए और फैंसी डिजाइंस

गोटा-पट्टी लेस दुपट्टा डिजाइन

fancy dupatta

गोटा-पट्टी डिजाइन आजकल काफी ज्यादा ट्रेंड में है। आप चाहे तो पुराने रखे किसी प्लेन दुपट्टे में अपनी पसंद की चौड़ाई और डिजाइन वाली लेस खुद भी कस्टमाइज करवाकर लगवा सकती हैं। देखने में इस तरह के दुपट्टे काफी फैंसी लुक देने का काम करते हैं। भरे-भरे दुपट्टे के लिए आप केवल किनारे पर ही नहीं, बल्कि पूरे दुपट्टे में इस तरह से एक लकीर में लेस को लगवा सकते हैं।

gota patti dupatta

अगर आपको दुपट्टे के ये डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: limeroad, myntra, ajio, dupattabazaar, jaypore

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP