herzindagi
bollywood bridal hair style article

वो ब्राइडल हेयर स्टाइल जो बॉलीवुड हीरोइन ने अपनी शादी पर बनाएं थे

शादी के दिन बॉलीवुड हीरोइन्स कैसी दिख रही थीं उन्होंने क्या पहना, कैसा मेकअप किया और कैसा हेयर स्टाइल बनाया ये उनका हर फैन देखना चाहता है जानना चाहता है। तो अब हम आपको अनुष्का शर्मा बिपाशा बासू शिल्पा शेट्टी ऐश्वर्या राय बच्चन जैसी हीरोइन्स के हेयर स्टाइल के बारे में बता रहे हैं जो उन्होंने अपनी शादी के दिन कैरी किए थे। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-07-04, 10:47 IST

शादी के दिन बॉलीवुड हीरोइन्स कैसी दिख रही थीं उन्होंने क्या पहना, कैसा मेकअप किया और कैसा हेयर स्टाइल बनाया ये उनका हर फैन देखना चाहता है जानना चाहता है। तो अब हम आपको अनुष्का शर्मा बिपाशा बासू शिल्पा शेट्टी ऐश्वर्या राय बच्चन जैसी हीरोइन्स के हेयर स्टाइल के बारे में बता रहे हैं जो उन्होंने अपनी शादी के दिन कैरी किए थे। 

हर लड़की अपनी शादी के दिन बॉलीवुड की हीरोइन की तरह सुंदर दिखना चाहती है। हाइट और चेहरे की बनावट के हिसाब से अगर हेयर स्टाइल किया जाए तो वो ज्यादा खुबसूरत और स्टाइलिश लगता है। 

दुल्हन बनने वाली हैं तो आप उससे पहले बॉलीवुड हीरोइन्स के हेयर स्टाइल देख लें। 

अनुष्का शर्मा का ब्राइडल हेयर स्टाइल 

anushka sharma bollywood bridal hair style

अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के साथ डेस्टीनेशन वेडिंग की थी उनकी शादी का लहंगा फैशन डिज़ाइनर सब्यासाची मुखर्जी ने डिज़ाइन किया था। इस ब्लश पिंक लहंगे के साथ अनुष्का शर्मा ने इसी कलर के फूलों का गजरा अपने बालों में लगाया था। अनुष्का शर्मा का ब्राइडल हेयर स्टाइल लो बन था। जूड़े पर ब्लश पिंक कलर के फूल लगे थे जिस वजह से अनुष्का का ये हेयर स्टाइल ब्राइडल लहंगे के लिए बेस्ट है। 

बिपाशा बासू का ब्राइडल  हेयर स्टाइल 

bollywood bridal hair style bipasha basu

बिपाशा ने अपनी शादी के दिन लहंगे के साथ हाइ बन हेयर स्टाइल  बनाया था। जिन लड़कियों की हाइट छोटी होती है और जिनका माथा छोटा होता है उन लड़कियों पर इस तरह के हेयर स्टाइल सुंदर लगते हैं। अगर आपके पार्टनर की हाइट ज्यादा है तो आप ये स्टाइल टिप जरुर फोलो करें क्योंकि शादी वाले दिन अपने होने वाले पति जिनती हाइट तो हर लड़की चाहती है। बिपाशा बासू की तरह हाइ बन वाला हेयर स्टाइल बनाने के बाद आप जब इस पर दुपट्टा रखती हैं तो वो और भी अच्छा लगता है।

ऐश्वया राय ब्राइडल हेयर स्टाइल 

aishwarya rai bollywood bridal hair style

ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी शादी के खास मौके पर कांजीवरम साड़ी पहनी थी। ऐश्वर्या रा ब्राइडल हेयर स्टाइल था जूड़ा के साथ चोटी। सिर पर बड़ा सा जूड़ा बना था जिस पर गजरा लगा था और उसके साथ कमर तक लंबी चोटी थी और उसे भी गजरे से कवर कर रखा था। ऐश ने अपने बालों में गोल्ड के हेयर पिन्स भी लगाए थे। बच्चन परिवार की बहू बन रही ऐश्वर्या उस समय किसी रॉय ब्राइड से कम नहीं लग रही थी। ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी शादी के लिए मंगलोरियन लुक चुना था। 

शिल्पा शेट्टी का ब्राइडल हेयर स्टाइल 

shilpa shetty bollywood bridal hair style

शिल्पा शेट्टी ने भी ऐश्वर्या की तरह अपनी शादी के लिए मंगलोरियन ब्राइड लुक ही चुना। फैशन डिज़ाइनर तरुण तहलानी की डिज़ाइनर साड़ी में शिल्पा शेट्टी बहुत ही सुंदर लग रही थी। बालों मे सफेद फुलों का गजरा था और जूड़े के साथ शिल्पा ने भी कमर जितनी लंबी चोटी बनायी थी। शिल्पा शेट्टी के ब्राइडल हेयरस्टाइल से लेकर उनका ब्राइडल आउटफिट, मेकअप और ब्राइडल ज्वेलरी इस लुक के लिए परफेक्ट थी। 

तो आपकी भी अगर शादी होने वाली है और आप बॉलीवुड की हीरोइन्स की तरह स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो इस तरह से ब्राइडल हेयर स्टाइल आप भी बनवा सकती हैं। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।