Party Look Idea: ऑफिस की गेट-टुगेदर पार्टी में स्टाइलिश लुक के लिए कॉपी करें एक्ट्रेसेस जैसी स्टनिंग ड्रेसेस

Party Dresses: यदि आप भी वर्किंग वुमेन हैं, तो आपके ऑफिस में अक्सर गेट-टुगेदर पार्टीज तो होती ही रहती होंगी। ऐसे में आज हम आपको हसीनाओं की कुछ ड्रेसेस दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप विंटर सीजन में स्टाइल करके खुद को गॉर्जियस लुक दे सकती हैं।  
Indian Party Fashion

हम लोग अक्सर काम से समय निकालकर फैमिली, फ्रेंड्स या ऑफिस में साथ करने वाले लोगों के साथ पार्टीज करने चले जाते हैं। ऐसे समय-समय पर गेट-टुगेदर करते रहने से काम की टेंशन से छुटकारा मिलने के साथ मूड भी फ्रेश होता है। साथ ही, एक-दूसरे के साथ इंटरेक्ट होने का भी मौका मिलता है। ऐसे में पार्टी हो और लड़कियां खुद को फैशनेबल लुक न दें। ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। हर पार्टीज में गर्ल्स को एक न्यू लुक चाहिए होता है। ताकि वो पार्टी में सबसे खूबसूरत नजर आएं।

आज हम आपको एक्ट्रेसेस की कुछ मॉडर्न ड्रेसेस का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप विंटर सीजन में ऑफिस की गेट-टुगेदर पार्टीज में कैरी करके खुद को ग्लैमरस लुक दे सकती हैं। ड्रेसेस के साथ हम आपको इनको स्टाइल करने का तरीका भी बताएंगे। जिससे आप इन्हें पहनकर अपने लुक को और भी ज्यादा इन्हेंस करके सबकी तारीफ लूट सकती हैं।

जान्हवी कपूर स्कर्ट-टॉप

हाल में बॉलीवुड की तो मोस्ट एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने ग्रे कलर की बॉडीकॉन स्कर्ट और कोर्सेट टॉप में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है। स्कर्ट की कमर पर मैचिंग बेल्ट पेयर की गई है, साथ ही टॉप के फ्रंट में सिल्वर सिक्विन वर्क किया गया है। सेमी वुलन इस ड्रेस में अभिनेत्री का लुक ग्लैमर से भरा हुआ लग रहा है। इसके साथ ग्लॉसी मेकअप कर्ली हेयर लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहे हैं। आप भी जान्हवी के इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें: ऑफिस पार्टी में ट्राई करें वेस्टर्न लुक, दिखेंगी खूबसूरत

तमन्ना भाटिया वेलवेट एनिमल प्रिंट गाउन

विंटर पार्टीज के लिए तमन्ना भाटिया का वेलवेट फैब्रिक एनिमल प्रिंट गाउन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसको आप पार्टी में कैरी करने के बाद खुद को सबसे डिफरेंट फील करा पाएंगी। इसके साथ मेसी ओपन हेयर न्यूड मेकअप आपका लुक कंप्लीट करेगा। इसके साथ आप फंकी गोल्डन ब्रासलेट और इयररिंग्स भी कैरी कर सकती हैं। साथ ही, वेलवेट हील इस गाउन पर काफी सूट करेंगी।

मानुषी छिल्लर साटन स्कर्ट-टॉप

मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड अभिनेत्री मानुषी छिल्लर ब्लैक इन व्हाइट कॉम्बिनेशन वाले साटन स्कर्ट-टॉप में गॉर्जियस लग रही हैं। अभिनेत्री ने प्लेन साटन बॉडी फिटेड स्कर्ट के साथ कोर्सेट टॉप पेयर किया है। इसके साथ आप ग्लॉसी मेकअप टच दें। साथ ही, व्हाइट बेली हील्स इस ड्रेस के लिए परफेक्ट मैच रहेगी। आप बालों को फ्रंट से ट्विस्ट लुक दे सकती हैं। ज्वेलरी के लिए आप इसके साथ सिल्वर नग इयररिंग और स्लीक सा चोकर पहनें।

ये भी पढ़ें: कॉकटेल पार्टी में स्टाइलिश दिखने के लिए वियर करें ये न्यू डिजाइंस वाली मैक्सी ड्रेसेस

आपको अभिनेत्रियों की ड्रेसेस कैसी लगी इसके बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: instagram/Manushi Chhillar/Janhvi Kapoor/Tamannaah Bhatia

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP