अगर आप आलिया भट्ट की फैन हैं और उनके फैशन को फोलो करती हैं तो आप उनका ये एयरपोर्ट लुक देखकर जरुर क्रेज़ी हो जाएंगी। जींस पेंट के साथ स्लोगन वाली टी- शर्ट में तो आपने कई बार हीरोइन्स को देखा होगा लेकिन जिस स्लोगन वाली टी-शर्ट की वजह से इन दिनों आलिया भट्ट सुर्खियां बटौर रही हैं वो काफी क्रेज़ी है।
एक cereal box ब्रांड के नाम की टी-शर्ट पहनकर जब आलिया भट्ट एयरपोर्ट से बाहर निकली तो लोगों को पहले तो कुछ समझ नहीं आया कि इसके पीछे की वजह क्या है। Kellogg’s लिखी इस वह्लाइट स्वेटशर्ट को आलिया ने ब्लू जींस के साथ टीमअप किया। ये स्लोगन आउटफिट आलिया भट्ट के पहनने के बाद ट्रेंड बन गया और मार्केट में इसकी डिमांड बढ़ गयी।
अगर आपको भी आलिया भट्ट की ये क्वर्की टी-शर्ट पसंद आयी है तो आप इसे H&M से खरीद सकती हैं ये आपको सिर्फ 2112 रुपये में मिलेंगी। फैशन की कोई परिभाषा नहीं होती। फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा मानते हैं कि फैशन बदलता है लेकिन स्टाइल नहीं बदलता। तो आपका स्टाइल भी अलग आलिया भट्ट की तरह क्रेज़ी है और आप इस तरह के क्वर्की लुक पहनना पसंद करती हैं तो आप भी आलिया भट्ट जैसी cereal box बन सकती हैं। विंटर का फैशन जितना हटकर होगा उतना ही कूल होगा। खासकर अगर आप अपने दोस्तों के साथ घूमने बाहर जा रही हैं या ट्रेवलिंग पर हैं तो ये टी-शर्ट आपको बेशक कूल लुक देगी। वैसे आपको ये भी बता दें कि ये टी-शर्ट आपको ऑनलाइन भी मिल जाएगी।
Read more: बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह लगना चाहती हैं कूल तो सीखें ‘जिलेट जैकेट’ पहनने के रूल्स
आलिया भट्ट की तरह आप अगर इसी फैशन में कुछ और ट्राई करना चाहती हैं जैसे आप cereal box की जगह आप soda can पसंद करती हैं तो भी आपके लिए मार्केट में ऑप्शन है। ये पेप्सी वाली स्वेटशर्ट भी आपको आसानी से ऑनलाइन मिल जाएगी। H&M में ही आप ये सेम hoodie sweatshirt सिर्फ 2115 रुपये में खरीद सकती हैं।
तो आप भी इस विंटर सीज़न मे ंअपने स्टाइल को और क्वर्की बनाने के लिए इस तरह की स्वेटशर्ट एक बार जरुर ट्राई कर सकती हैं। वैसे आप इस फैशन को तभी कॉपी करने की कोशिश करिएगा जब ये आपका स्टाइल भी हो। जरुरी नहीं कि आपको ये लुक सूट करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।