साड़ी पहनना लगभग हर लड़की को पसंद होता है। जिसकी वजह से उनकी वॉर्डरोब में वेस्टर्न आउटफिट के साथ-साथ साड़ी का भी अच्छा खासा कलेक्शन होता है। लडकियां इसको पहनकर न केवल कंफर्टेबल महसूस करती बल्कि ये देखने में भी क्लासी लुक देती है।
लेकिन साड़ी में का पूरा लुक उसके ब्लाउज डिजाइन पर निर्भर करता है। जिसकी वजह से लड़कियों को साड़ी के साथ-साथ डिजाइनर ब्लाउज की भी तलाश रहती है। इसलिए आज हम आपको दिखाएंगे कुछ डिजाइनर ब्लाउज जिन्हें आप स्टाइल करके दिख सकती हैं बेहद लाजवाब।
स्लीवलेस ब्लाउज (Sleeveless Blouse Design)
स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन देखने में बहुत स्टाइलिश लगते है। इस तरह के ब्लाउज को आप साड़ी के साथ-साथ लहंगे और अन्य तरह के बॉटम वियर में पहन सकती हैं। आपको बाजार में इस डिजाइन के ब्लाउज 250 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। आप प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज के साथ-साथ हैवी वर्क वाले ब्लाउज को भी ट्राई कर सकती हैं। आप इस तरह के ब्लाउज को कपड़ा लेकर भी सिलवा सकती हैं। स्लीवलेस ब्लाउज में आप कोशिश करें कि बालों में मैसी बन बनाए इससे आपका ब्लाउज का लुक निखर कर आएगा।
स्वीटहार्ट शेप नेकलाइन ब्लाउज (Sweetheart Shape Blouse Design)
बोल्ड और स्टाइलिश लुक के लिए आप स्वीटहार्ट शेप नेकलाइन ब्लाउज कैरी करें। इस तरह के ब्लाउज को आप प्लेन से लेकर हैवी साड़ी के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज लहंगे के साथ भी काफी अच्छे लगते हैं। स्वीटहार्ट शेप नेकलाइन ब्लाउज को पहन आप किसी डीवा से कम नहीं लगेंगी। अगर आप इन ब्लाउज के साथ ओपन पल्ले की साड़ी पहनेंगी तो इससे आपका लुक और खिल कर आएगा।(कोल्ड शोल्डर ब्लाउज डिजाइन)
इसे जरूर पढ़ें- ब्लाउज की ये डीप नेक डिजाइंस आपको देंगी ग्लैमरस लुक
बैकलेस डिजाइन ब्लाउज (Backless Blouse Design)
बैकलेस ब्लाउज में एक ऐसा डिजाइन है, जो हमेशा ट्रेंड में रहता है। आप इसे कभी भी आसानी से पहन सकती हैं। यह देखने में बहुत स्टाइलिश लुक देते हैं। आप बैकलेस ब्लाउज डिजाइन में किसी भी तरह की स्लीवस को ट्राई कर सकती हैं। बाजार में आपको इस तरह के ब्लाउज 300 रुपये से लेकर 600 रुपये तक में आराम से मिल जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें- Blouse Tips : सिंपल साड़ी की भी शोभा बड़ा देंगे ब्लाउज की स्लीव्स के ये डिजाइन
अन्य टिप्स (Another Tips)
- ब्लाउज के लुक को निखारने में हेयर स्टाइल का बहुत अहम किरदार होता है। ऐसे में आप कोशिश करें कि बैकलेस और स्लीवलेस ब्लाउज में बालों को बांध कर रखें।
- कोशिश की हमेशा फिटिंग का ही ब्लाउज स्टाइल करें, ढीले ब्लाउज आपका लुक खराब कर सकते हैं।
हमें उम्मीद है हमारी बताई गई यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। इसे लाइक और शेयर जरूर करें और ऐसे ही मिक्स एंड मैच, फैशन संबंधी लेख पढ़ने के लिए विजिट करते रहें हरजिंदगी।
Image Credit- (@Instagram)
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों