सलवार कमीज, पंजाबी सूट अपने आप में एक कम्पलीट आउटफिट होता है। यह एक ऐसी ड्रेस होती है जिसे आप कहीं भी पहन सकते हैं। लड़कियों के पास लहंगे, साड़ी या वेस्टर्न आउटफिट के लिए हेयरस्टाइल के तो बहुत ऑपशन्स होते हैं लेकिन जब बात पंजाबी सूट की आती तो हेयरस्टाइल समझ ही नहीं आते हैं। महिलाएं आसानी से पंजाबी सूट तो सलेक्ट कर लेती हैं, लेकिन उन्हें यह समझ नहीं आता कि वह इसके साथ अपने बालों को किस तरह स्टाइल करें। साथ ही, सूट के साथ लुक तभी एन्हॉन्स होता है, जब आपके हेयरस्टाइल भी उसी के अकार्डिंग बना हो। इसलिए आज हम आपके साथ कुछ हेयरस्टाइल साझा कर रहे हैं, जिसे आप केरी कर सकती हैं।
फ्रंट ब्रेड वाला हेयरस्टाइल
आप अगर पंजाबी सूट पर सारे बाल नहीं खोलना चाहती, तो आप फ्रंट ब्रेड वाला हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती हैं। यह आपके फेस को क्लीन लुक देगा। साथ ही, आप इसमें स्टाइलिश भी दिखेंगी। बॉलीवुड की ज्यादातर हीरोइन्स भी पंजाबी सूटके साथ इसी तरह का हेयरस्टाइल बनाना पसंद करती हैं।
रोप-ब्रेड पोनीटेल
पंजाबी सूट पर यह हेयरस्टाइल आपको एकदम डिफरेंट लुक देगा। इस पोनीटेल को आप बस 5 मिनट में बना सकती हैं। बहुत-सी महिलाओं को यह लगता है कि इसे पहले ब्रेड करना होता है और फिर पोनीटेल बनानी होती है, तो ऐसा नहीं है। आपको इसे बनाने के लिए बालों को ट्विस्ट करना होगा। तो आप एक बार पंजाबी सूट पर यह हेयरस्टाइल ज़रूर बनाएं।
बीच वेव्स हेयरस्टाइल
यह हेयरस्टाइल अन्य स्टाइल से अलग होगा और आपके लुक में यूनीकनेस भी जोड़ेगा। इसे बनाना बेहद आसान है अगर आपके बाल एकदम स्ट्रेट हैं, तो आप उन्हें हल्का कर्ल करके वीच वेव्स बना सकती हैं। पंजाबी सूट पर यह हेयरस्टाइल बहुत अच्छा लगेगा आप इसे एक बार ज़रूर ट्राई करें। (10 मिनट में बन जाएगा ये खूबसूरत जूड़ा)
इसे ज़रूर पढ़ें-साड़ी के साथ बेहद खूबसूरत लगते हैं यह क्रॉप टॉप, आप भी कर सकती हैं स्टाइल
मेसी टॉप नॉट
इन सभी हेयरस्टाइल के अलावा, आप पंजाबी सूट पर मैसी टॉप नॉट हेयरस्टाइलका भी चुनाव कर सकती हैं। हालांकि, यह स्टाइल लुक केजुअल्स में काफी अच्छा लगता है। लेकिन आपइसे सूट पर भी स्टाइल कर सकती हैं।
बन हेयरस्टाइल
यह बहुत-सी महिलाओं का पसंदीदा हेयरस्टाइल है, जो पिछले कुछ समय से काफी चलन में है। अगर आपपंजाबी सूट पर थोड़ा मॉडर्न लुक चाहती हैं, तो यह हेयरस्टाइल आपके लिए बेस्ट है। इसके अलावा, डबल बन हेयरस्टाइल आप शॉर्ट टॉप, शॉर्ट्स आदि ड्रेस पर भी बना सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-एथनिक वियर में स्टाइलिश दिखने के लिए आलिया भट्ट से लें स्टाइल इंस्पिरेशन
अगर आपके लंबे बाल हैं और आप ओपन हेयरस्टाइल से पक गई हैं, तो आप पंजाबी सूट पर अपने बालों को कर्ली करके एक स्टाइलिश लुक भी दे सकती हैं। इसे आप ड्रेस, वेडिंग आदि में भी स्टाइल कर सकती हैं।
आप यह सभी हेयरस्टाइल्स पंजाबी सूट पर आसानी से स्टाइलकर सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों