Heavy Gher Suit Idea: किसी भी रिश्तेदार या दोस्त की शादी में शामिल होने से महिलाओं को सबसे ज्यादा टेंशन कपड़ों के सलेक्शन को लेकर होती है। आजकल लोग हैवी कपड़ों की जगह लाइवेट पहनना ज्यादा पसंद करते हैं। जिनको कैरी करके आप खूबसूरत तो दिखती है। साथ ही, यह आपको कंफर्टेबल फील कराते हैं। आप इनको लंबे समय तक पहनकर किसी भी तरह का काम आसानी से कर सकती हैं। ऐसे में यदि आप भी इस वेडिंग सीजन के लिए कपड़े खोज रहीं हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल साबित होगा।
यदि आपको भारी-भरकम लहंगे पहनने का मन नहीं है, तो इस बार आप हैवी घेर अनारकली सूट को ट्राई कर सकती हैं। इनको कैरी करने के बाद आप एकदम महारानी के अंदाज में नजर आएंगी। आइए एक नजर डालते हैं इन सलवार-सूट लुक्स पर।
कलीदार मल्टीकलर हैवी घेर सूट
आप वेडिंग के किसी भी फंक्शन में इस तरह का हैवी घेरदार कली वाला सूट ट्राई कर सकती हैं। इस सूट पर गोल्डन सितारा वर्क किया गया है। साथ ही, कंट्रास्ट कलर का दुपट्टा पहना है। ऐसे सूट के संग आप बिग झुमके स्टाइल करके अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं। मिनिमल मेकअप टच इन सूट के साथ एकदम फ्रेश लुक देगा।
वेलवेट घेरदार सूट
विंटर वेडिंग में आप ठंड से खुद को बचाने और अट्रैक्टिव दिखने के लिए वेलवेट हैवी घेर फ्रॉक स्टाइल सूट पेयर कर सकती हैं। ऐसे सूट आपको शादी सीजन में फ्रेश लुक देंगे। ऐसे सूट आपको 1000 से 5000 हजार रूपये में आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से मिल जाएंगे। इसके साथ आप चांद बाली झुमके पहनकर अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं।
प्रिंटेड हैवी घेर सूट
यदि आप कुछ न्यू ट्राई करने का सोच रही हैं, तो इस तरह का प्रिंटेड हैवी घेर अनारकली सूट भी खरीद सकती हैं। इनको पहनकर आप वेडिंग में सबसे हटके नजर आएंगी। प्रिंटेड सूट के साथ आप स्लीक सा नग वाला चोकर भी स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही, ओपन हाफ कर्ली हेयर खूब जचेंगे।
ये भी पढ़ें : V- Neck Suit Designs: वी-नेक डिजाइन के सलवार-सूट डिजाइंस आपको देंगे स्टाइलिश लुक, देखें खूबसूरत तस्वीरें
प्लेन हैवी घेर सूट
आप चाहे तो ऐसे हैवी घेर सूट को अपनी किसी पुरानी शिफॉन साड़ी से स्टिच भी करा सकती हैं। इन सूट के संग कैरी करने के लिए आजकल बाजारों में खूब हैवी दुपट्टे के सुंदर ऑप्शन भी मिल जाएंगे। प्लेन हैवी घेरदार सूट के साथ वर्क वाले दुपट्टे का पेयर आपको एलिगेंट लुक देगा। इसके संग आप नेकपीस और इयररिंग दोनों को कैरी कर सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: Myntra/KALINI/KALKI Fashion/Miss Ethnik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों