उमस भरे इस मौसम में सही कपड़े पहनना काफी ज्यादा जरूरी है। अगर आपने कुछ भी गलत फैब्रिक के कपड़े पहन लिए हैं तो गर्मी से आपकी हालत खराब हो सकती हैं। ऐसे में आपका पूरा दिन खराब हो जाएगा। पसीने के कारण आपका पूरा शरीर बदबू से महकने लगेगा। ऐसे में चलिए जानते हैं इन मौसम में किस तरीके के कपड़े पहनने चाहिए।
हल्के कपड़े पहने
उमस वाली गर्मी से बचने के लिए आपको हल्के कपड़े पहनने चाहिए। इन कपड़ो में पसीना जल्दी सूखता है। ऐसे में सूती, लिनन और खादी जैसे फ्रेबिक से बना कंफर्टेबल कपड़े ही पहनना चाहिए। क्योंकि इस तरीके के कपड़े पसीने को सोखने में मदद करते है।
ढीले कपड़े चुनें
इस मौसम में आपको टाइट नहीं बल्कि ढीले कपड़े पहनने चाहिए। ढीले कपड़े में हवा आसानी से जाती है तो पसीना आसानी से सूख जाता है। ऐसे में शरीर में चीप-चीप महसूस नहीं होता है। इसलिए ही उमस भरे इस मौसम में लोगों को ढीले कपड़े पहनने चाहिए।
इसे भी पढ़ें-इन स्टाइलिंग टिप्स को करेंगी फॉलो तो कम्फ़र्टेबल कपड़ों में भी दिखेंगी स्टाइल क्वीन
लाइट कलर के कपड़े
इस मौसम में आपको हल्के रंग जैसे की सफेद और लाल, पीला कलर के कपड़े पहनने चाहिए। इन रंग के कपड़ों में गर्मी कम होती है। डार्क कलर के कपड़े सूरज की गर्मी को एब्जॉर्ब करते हैं, ऐसे में अगर आप इस मौसम में ब्लैक रंग या नीला रंग का कपड़ा पहनती हैं तो आपको गर्मी होने वाली है।
इसे भी पढ़ें-पार्टी के लिए पहनें ये कम्फर्टेबल कपड़े, दिखेंगी स्टाइलिश
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit - instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों