herzindagi
best bangles colour with black saree designs

Bangle Designs: ब्लैक प्रिंटेड साड़ी के साथ पहनें इन रंगों की चूड़ी, हाथ लगेंगे खूबसूरत

हाथों में चूड़ी पहनना हम सभी को पसंद होता है। लेकिन यह अच्छी तभी लगती हैं जब आप इसे साड़ी के कलर और प्रिंट के हिसाब से मैच करके वियर करते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-05-13, 14:51 IST

चूड़ी पहनना हम सभी को पसंद होता है। कोई इसे सूट के साथ वियर करता है तो किसी को यह साड़ी के साथ पहननी सबसे ज्यादा पसंद होती है। कई बार ऐसा होता है कि हम कलर को मिक्स मैच करके चूड़ी का सेट तैयार कर लेते हैं या साड़ी के कलर की मैचिंग चूड़ी को कंगन के साथ पहनकर पार्टी में चले जाते हैं। लेकिन कई बार होता है कि वो अच्छी नहीं लगती है। ऐसे में जरूरी है कि आप साड़ी के कलर कॉन्ट्रास्ट के हिसाब से चूड़ी को खरीदकर स्टाइल करें। 

ब्लैक प्रिंटेड साड़ी के साथ रेड चूड़ी करें वियर

Red bangles for black saree

अगर आप ब्लैक प्रिंट वाली साड़ी वियर कर रही हैं तो आप इसके साथ रेड कलर की चूड़ी को वियर कर सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ब्लैक के साथ रेड कलर का कंट्रास्ट अच्छे से मैच होता है और जब आप इसके साथ गोल्डन चूड़ी लगाकर वियर करती हैं तो हाथ और भी सुंदर दिखते हैं। इसलिए आप इस तरह की चूड़ी को मैच करके साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं।

ब्लैक गोल्डन वर्क चूड़ी करें वियर 

Black and golden colour saree

चूड़ी में अलग-अलग डिजाइन और पैटर्न आते हैं। अगर आपको कुछ नया ट्राई करना है तो आप ब्लैक प्रिंटेड साड़ी के साथ ब्लैक चूड़ी को वियर कर सकती हैं। जिसमें हल्का गोल्डन वर्क हुआ हो। इस तरह की चूड़ी सिंपल साड़ी के साथ अच्छी लगती हैं। मार्केट से लेने पर यह ज्यादा महंगी नहीं मिलती हैं, बल्कि आपको इस तरह की चूड़ी 50 रुपये डिब्बी मिल जाती है। जिसे आप घर पर रखे गोल्ड कंगन के साथ मैच करके पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Bangle Designs: चूड़ियों के साथ में पहनें कंगन के ये नए डिजाइंस, जानें चूड़ी का सेट बनाने का आसान तरीका

पीच कलर चूड़ी करें वियर

Peach colour bangles designs

डार्क कलर के साथ लाइट कलर की चूड़ी भी हाथों में अच्छी लगती है। आप इसे भी वियर कर सकती हैं। बस आपको इस बात का ध्यान रखना पड़ेगा कि जो कलर आपकी साड़ी में है उससे यह पीच कलर मैच हो रहा है या नहीं। इसके बाद आप चाहें तो पीच कलर चूड़ी के साथ ब्लैक कलर को मैच करके चूड़ी का सेट बनाकर पहनें। इससे आपके हाथ खूबसूरत लगेंगे। इस तरह की चूड़ी के साथ आप चाहें तो फैंसी कंगन भी लगा सकती हैं। जिससे यह पहनने के बाद अच्छे लगे।

इस बार इन चूड़ी को ब्लैक कलर प्रिंटेड साड़ी के साथ वियर करें। इसमें आपका लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही आपको कुछ नया ट्राई करने का मौका मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: कंगन की इन डिजाइंस से बढ़ जाएगी हाथों की सुंदरता

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Myntra

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।