herzindagi
trendy handbags

बेस्ट फ्रेंड की वेडिंग एनिवर्सरी पर गिफ्ट करें ऐसे खूबसूरत बैग्स, देखते ही होगी खुश

Trendy Hand Bags Gift for Wedding anniversary gift: बेस्ट फ्रेंड सबसे खास होती है। ऐसे में उसे तोहफा भी कुछ खास देना चाहिए। अगर आपकी खास दोस्त की वेडिंग एनिवर्सरी आने वाली है और उसको कुछ यूनिक और यूजेबल गिफ्ट देने का प्लान कर रही हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ यूनिक हैंड बैग्स के डिजाइन लेकर आए हैं।  जिनको देखते ही आपकी बेस्ट फ्रेंड खुश हो जाएगी।
Editorial
Updated:- 2025-06-10, 18:38 IST

हर किसी के जीवन में उसका एक बेस्ट फ्रेंड जरूर होता है। जिसके लिए हम कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। हम अपने दोस्त की खुशी के लिए वो हर चीज करना चाहते हैं, जो उसको पसंद आए और उसको कुछ स्पेशल फील हो। ऐसे में कुछ ऐसे खास मौके होते हैं। जिनपर हमें ऐसा उपहार देना होता है। जिसको देखते ही आपका फ्रेंड आपको गले लगा ले।

शादी की सालगिरह हर किसी के लिए खास होती है। इस दिन पार्टी एन्जॉय करने के साथ गिफ्ट में कुछ ऐसा दिया जाता है। जिसको देखकर गिफ्ट देने वाले के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान आ जाए। अगर आपकी भी बेस्ट फ्रेंड की वेडिंग एनिवर्सरी बहुत जल्द आने वाली है और आप उसके लिए कोई बढिया सा तोहफा तलाश कर रही हैं, तो आज हम आपको कुछ ट्रेंडी और यूनिक हैंड बैग्स का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप अपनी फ्रेंड को गिफ्ट में दे सकती हैं।

1 हार्ट शेप स्लिंग बैग

यह काफी यूनिक स्लिंग बैग लग रहा है। इस बैग के शेप से लेकर इसपर किया गया वर्क भी काफी यूनिक है। ऐसे में यह अट्रैक्टिव बैग आपकी दोस्त को बेहद पसंद आने वाला है। इस बैग की खास बात यह है कि इसे आप इंडियन और वेस्टर्न दोनों तरह के ऑउटफिट संग कैरी कर सकती हैं। इस बैग पर गोल्डन स्टोन से हैवी वर्क किया गया है। यह बैग आपको ऑनलाइन आसानी से 1000 से 1500 रुपए की कीमत में मिल जाएगा।

heart shape bag

2 कोडी वर्क वाला पोटली बैग

आजकल शादी समारोह में पोटली बैग काफी ट्रेंड में चल रहे हैं। यह महिलाओं की पहली पसंद बने हुए हैं। ऐसे में अपनी दोस्त को देने के लिए यह बेस्ट रहेगा। इसको देखते ही आपकी बेस्ट फ्रेंड खुशी से झूम जाएगी । इस तरह के बैग इंडियन ऑउटफिट के साथ ही पेयर किए जा सकते हैं। इस पोटली स्टाइल बैग पर कट दाना और कोडी से वर्क किया गया है। यह बैग आपको 2000 से 3000 रुपए तक में मिल सकते हैं ।

ये भी पढ़ें: Potli Bags: वेस्टर्न से लेकर एथनिक हर आउटफिट के साथ अच्छे लगेंगे ये पोटली बैग, देखें डिजाइंस

potli bag

3 स्माल क्लच

अगर आपको कुछ छोटा सा और प्यारा सा हैंड बैग अपनी दोस्त के लिए लेना है, तो इस तरह का स्माल क्लच बैग बेस्ट ऑप्शन है। ऐसे बैग कैरी करने में भी काफी आसान होते है। इस क्लच पर धागे और सितारों से वर्क किया गया है। ऐसे बैग साड़ी के संग लिए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: पार्टी आउटफिट के साथ कैरी करें ये क्लच बैग, डिजाइन आएंगे पसंद

small cluth

4 ओवल शेप हैंड बैग

बेस्ट फ्रेंड की एनिवर्सरी के लिए इस तरह का मीडियम साइज वाला ओवल शेप हैंड बैग बेस्ट रहेगा। यह शादी,किटी पार्टी, संगीत फंक्शन आदि हर जगह के लिए बेस्ट रहेगा। इस बैग पर सफेद, ग्रीन और गोल्डन कलर के मोतियों से फुल हैंड वर्क किया गया है। इस बैग को देखने के बाद हर कोई एक टक निहारता रह जाएगा। यह साड़ी और लहंगे दोनों के संग जचेगा। इसकी कीमत ऑनलाइन 1000 से 1800 रुपए के बीच होगी।

cluth bag

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Myntra

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।