बीड्स वाले ये एक्सेसरीज आपके हेयर स्टाइल को देंगे एक नया लुक

एक्सेसरीज खरीदने से पहले हेयर स्टाइल को चुनना बेहद जरूरी होता है।

beads hair accessories designs hindi

हर फंक्शन के लिए हम और आप खूबसूरत दिखना चाहते हैं और इसके लिए हम आए दिन नए से नए फैशन ट्रेंड को फॉलो भी करते हैं। वहीं ऑउटफिट, ज्वेलरी और मेकअप के बाद बारी आती है सही तरह का हेयर स्टाइल की। वहीं हेयर स्टाइल पर चार चांद लगाने के लिए आपको जरूरत होती है सही तरह की मैचिंग एक्सेसरीज चुनने की। बता दें कि आजकल बीड्स वाली हेयर एक्सेसरीज को काफी पसंद किया जा रहा है। तो आइये देखते हैं बीड्स हेयर एक्सेसरीज के कुछ नए और मॉडर्न डिजाइंस, जिन्हें आप भी कर सकती हैं ट्राई और दिख सकती हैं लाजवाब।

ब्रोच स्टाइल बीड्स हेयर एक्सेसरीज

brooch hair accessories

इस तरह की हेयर एक्सेसरीज आप किसी भी तरह के ओपन या बन हेयर स्टाइल के हेयर एक्सेसरीज चुन सकती हैं। ऐसी हेयर एक्सेसरीज आपको करीब 100 रुपये से लेकर 300 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। बता दें कि ज्यादातर इस तरह की हेयर एक्सेसरीज को ओपन हेयर स्टाइल के लिए चुना जाता है।(ब्रैड हेयर स्टाइल के नए लुक्स)

गजरा स्टाइल हेयर एक्सेसरीज

gajra hair accessories

अगर आप कहीं दूर ट्रेवल करके किसी फंक्शन में जा रही हैं तो इस तरह के नकली गजरे के साथ बीड्स वाली हेयर एक्सेसरीज परफेक्ट रहेगी। बता दें कि इस तरह की हेयर एक्सेसरीज आपको करीब 50 रुपये से लेकर 150 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। ज्यादातर ऐसी हेयर एक्सेसरीज साड़ी के साथ स्टाइल की जाती हैं। (लंबे बालों के लिए हेयर स्टाइल)

ज्वेलरी स्टाइल हेयर एक्सेसरीज

jewellery hair accessories

इस तरह की हेयर एक्सेसरीज खासकर ओपन हेयर स्टाइल के लिए परफेक्ट रहती है। बता दें कि ऐसी हेयर एक्सेसरी आपको करीब 100 रुपये से लेकर 400 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। साथ ही इस तरह की एक्सेसरी को आप गाउन के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :ऐसे हेयर स्टाइल करेंगी ट्राई तो दिखेंगी अपनी उम्र से 10 साल जवां

सिंपल बीड्स हेयर पिन एक्सेसरीज

beads pin

अगर आप ब्रेड हेयर स्टाइल बना रही हैं या फ्रंट के लिए किसी तरह की हेयर एक्सेसरीज तलाश रही हैं तो आप इस तरह के बीड्स हेयर पिन को चुन सकती हैं। बता दें कि ऐसी हेयर एक्सेसरीज आपको करीब 30 रुपये से लेकर 150 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

इसी के साथ दिखाए गए ये हेयर स्टाइल को सजाने के लिए बीड्स वाले हेयर एक्सेसरीज के ये लेटेस्ट डिजाइंस आपको पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए हुए कॉमेंट बॉक्स में अपनी राय हम तक जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Courtesy : Nykaa, Myntra, Indiamart, Flipkart

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP