अपने आउटफिट के साथ फुटवियर स्टाइल करते हुए ना करें ये गलतियां

अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आउटफिट के साथ-साथ फुटवियर पर भी ध्यान देना होता है। हालांकि, अक्सर हम सभी कुछ फुटवियर स्टाइलिंग मिसटेक्स कर बैठती हैं। जानिए इस लेख में।

 
type of footwear is best to avoid trips and falls

जब भी खुद को स्टाइल करने की बात होती है तो हम सभी अपने आउटफिट, एक्सेसरीज यहां तक कि मेकअप का भी ख्याल रखती हैं। लेकिन फुटवियर को अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है। हमें लगता है कि फुटवियर वार्डरोब में से कुछ भी पहन लेंगे। जबकि वास्तव में यह तरीका बिल्कुल गलत है। जब आप अपने फुटवियर पर ध्यान नहीं देते हैं तो इससे आपका ओवर ऑल लुक बिगड़ जाता है। यहां तक कि हर किसी का ध्यान आपके मिसमैच फुटवियर पर ही जाता है।

यकीनन आप ऐसा कभी नहीं चाहेंगी। जिस तरह हर ओकेजन के लिए आउटफिट अलग होता है, ठीक उसी तरह आपको अपने आउटफिट को ध्यान में रखते हुए फुटवियर को सलेक्ट करना चाहिए। अमूमन हम सभी इसी में गड़बड़ी कर बैठती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही फुटवियर स्टाइलिंग से जुड़ी मिसटेक्स के बारे में बता रह हैं, जिनसे आपको वास्तव में बचना चाहिए-

मैचिंग फुटवियर को स्टाइल करना

Which footwear suits on every outfit

कई बार यह देखने में आता है कि हम ऊपर से लेकर नीचे तक खुद को एक ही कलर में स्टाइल कर लेते हैं। ना केवल आउटफिट में मोनोक्रोम लुक कैरी करते हैं, बल्कि फुटवियर भी उसी कलर का पहनती हैं। जबकि आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। ऐसा करने से आपका लुक काफी अजीब लग सकता है। अगर आप मोनोक्रोम आउटफिट स्टाइल कर रही हैं तो ऐसे में आपको फुटवियर का कलर कन्ट्रास्टिंग चुनना चाहिए। वहीं, अगर आप एक ही कलर में खुद को स्टाइल करना चाहती हैं तो कम से कम शेड्स को थोड़ा डिफरेंट रखने की कोशिश करें।

फॉर्मल के साथ कलरफुल फुटवियर पहनना

यह सच है कि हम सभी अक्सर अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंटल होना चाहते हैं, लेकिन जहां तक बात प्रोफेशनल लुक की होती है तो उसमें आपको बहुत हटकर कुछ नहीं पहनना चाहिए। मसलन, अगर आप प्रोफेशनल आउटफिट कैरी कर रही हैं तो उसके साथ बहुत अधिक कलरफुल फुटवियर पहनने से बचें। इसके अलावा, suede फुटवियर भी प्रोफेशनल लुक में सही नहीं माने जाते हैं। कोशिश करें कि आप अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए ब्लैक, ब्लू, ब्राउन या ग्रे शेड्स के फुटवियर को पहनें।

लुक को नजरअंदाज करना

आप एक ही आउटफिट को कई लुक में कैरी कर सकती हैं और इसलिए जब भी आप फुटवियर को स्टाइल करें तो अपने आउटफिट और लुक का ध्यान रखें। मसलन, अगर आपने नी-लेंथ या शॉर्ट ड्रेस पहनी है और आप एक बोहेमियन लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ग्लेडिएटर्स पहने जा सकते हैं। इसी तरह, स्पोर्टी लुक के लिए आप स्नीकर्स को स्टाइल करें। हमेशा अपने लुक को ध्यान में रखकर ही फुटवियर सलेक्ट करना चाहिए।

यह भी पढ़ें-सिंपल टिश्यू सिल्क साड़ी में लगाएं ये बॉर्डर, देखें डिजाइन

सीक्वेंस आउटफिट के साथ स्पार्की फुटवियर पहनना

footwear styling mistakes

कई बार हम खुद को स्टाइल करते हुए ओवर कर लेते हैं। मसलन, अगर आपने सीक्वेंस आउटफिट को स्टाइल किया है तो उसके साथ स्पार्की फुटवियर आपके लुक को ओवर दिखाएगा। इस तरह के लुक में आप सटल फुटवियर पहनने की कोशिश करें। ठीक इसी तरह, अगर आप हर किसी का ध्यान अपने फुटवियर की ओर खींचना चाहती हैं तो सिंपल आउटफिट के साथ ब्राइट पम्पस को स्टाइल कर सकती हैं। हमेशा अपने लुक को बैलेंस करने की कोशिश करें।

यह भी पढ़ें-होली पार्टी के लिए पहनें ये कम्फर्टेबल कपड़े, दिखेंगी स्टाइलिश

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP