herzindagi
latest avneet kaur traditional looks for youngsters in hindi

अवनीत कौर के ट्रेडिशनल लुक्स से आप भी ले सकती हैं इंस्पिरेशन

स्टाइलिश दिखने के लिए हम और आप सेलिब्रिटीज के लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को फॉलो करना बेहद पसंद करते हैं,लेकिन किसी भी आउटफिट को स्टाइल करने से पहले आप अपनी बॉडी टाइप का ध्यान जरूर रखें।
Editorial
Updated:- 2023-02-01, 17:49 IST

स्टाइलिश दिखना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है। इसके लिए हम आए दिन नए से नए फैशन ट्रेंड को फॉलो करना बेहद पसंद करते हैं। वहीं रोजाना फैशन ट्रेंड तेजी के साथ बदल रहा है। बात अगर लेटेस्ट फैशन की करें तो कोई भी सेलिब्रिटी से कम तो बिल्कुल भी नहीं होता है। आजकल युवा पीढ़ी स्टाइलिश दिखना बेहद अच्छी तरह से जानती हैं।

इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं एक्ट्रेस अवनीत कौर के कुछ कातिलाना अंदाज जिसे आप भी कर सकती हैं रीक्रिएट। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप ताकि आप दिखे अप-टू-डेट।

 

साड़ी में अवनीत कौर

avneet kaur saree looks

साड़ी पहनना आजकल सभी बेहद पसंद करते हैं। वहीं आजकल पेस्टल कलर को काफी पसंद किया जा रहा है। यह सोबर कलर देखने में बेहद क्लासी लुक देते हैं। बता दें कि इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको करीब 1500 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। (व्हाइट साड़ी को कैसे करें कैरी)

HZ Tip : इस तरह के आउटफिट के साथ स्टोन वाले हैवी इयररिंग्स को कैरी कर सकती हैं। साथ ही चाहे तो बालों के लिए आप वेवी ओपन हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।

 इसे भी पढ़ें : क्लासी और मॉडर्न दिखने के लिए चुनें ब्लैक कलर की साड़ी, देखें डिजाइंस

निऑन लहंगे में अवनीत कौर

avneet kaur wearing neon lehenga

आजकल निऑन कलर काफी चलन में है। बता दें कि इस तरह का मिलता-जुलता लहंगा ऑउटफिट आपको करीब 2500 रुपये से लेकर 4500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। हालांकि यह लहंगा डिजाइनर मद्सम तिनजिन द्वारा डिजाइन किया गया है।

HZ Tip : इस तरह के आउटफिट के साथ आप मेकअप के लिए ब्लश पिंक कलर को चुन सकती हैं। साथ ही आप चाहे तो बेस मेकअप को ड्युई रख सकती हैं। ज्वेलरी के लिए भी आप पिंक कलर को ही चुनें।

 इसे भी पढ़ें : शरारा के ये डिजाइंस आपके लुक को बना देंगे अर्बन-देसी, देखें तस्वीरें

फ्रिल लहंगे में अवनीत कौर

avneet kaur wearing frill lehenga

यह फ्रिल लहंगा डिजाइनर मनाली जगपत द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह का मिलता-जुलता आउटफिट आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 3500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। (साड़ी के नए डिजाइन)

HZ Tip : ऐसे आउटफिट के साथ आप बालों के लिए स्लीक हेयर स्टाइल चुन सकती हैं। साथ ही चाहे तो गले में ग्रीन कलर का चोकर सेट कैरी कर सकती हैं।

 

इसी के साथ हमारे दिखाए गए ये अवनीत कौर के ट्रेडिशनल लुक्स और उसे स्टाइल करने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।