herzindagi
image

Artificial Long Necklace: डेली वियर में पहनें इस तरह के आर्टिफिशियल लॉन्ग नेकलेस, देंगे रॉयल लुक

Artificial Long Necklace: अगर आप भी आर्टिफिशियल गहनों का इस्तेमाल कर अपनी खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे लेटेस्ट आर्टिफिशियल लॉन्ग नेकलेस डिजाइंस बताएंगे, जो आपकी खूबसूरती को दोगुना कर देंगे।
Editorial
Updated:- 2025-12-03, 12:05 IST

सोने और चांदी का भाव बढ़ते जा रहा है। ऐसे में अधिकतर महिलाएं जिनका बजट कम है, वे आर्टिफिशियल गहनों का इस्तेमाल कर अपनी खूबसूरती को बढ़ाती हैं। अगर आपको भी आर्टिफिशियल गहने पसंद है, तो यह खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसे लेटेस्ट आर्टिफिशियल लॉन्ग नेकलेस डिजाइंस बताएंगे, जो आपकी खूबसूरती को दो गुना कर देंगे। आइए जानते हैं इन नए डिजाइन वाले आर्टिफिशियल नेकलेस के बारे में।  

फ्लावर लीफ डिजाइन लॉन्ग नेकलेस सेट

अगर आप डेली वियर में पहनने के लिए लॉन्ग नेकलेस तलाश रही हैं, तो अब आपके लिए इस तरह का खूबसूरत फ्लावर लीफ डिजाइन लॉन्ग नेकलेस सेट एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसे आप किसी भी फंक्शन में भी पहनकर अपने लुक को खास बना सकती हैं। 

Untitled design (69)

ट्रेडिशनल डबल लॉन्ग नेकलेस सेट 

डेली वियर में पहनने के लिए आप इस तरह के खूबसूरत डबल लेयर लॉन्ग नेकलेस सेट को भी चुन सकती हैं। ऐसे नेकलेस सेट इन दिनों काफी चलन में हैं, जो अधिकतर महिलाओं की पहली पसंद बने हुए हैं। आप इन्हें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं। 

Untitled design (68)

पीकॉक डिजाइन लॉन्ग नेकलेस 

डेली वियर में पहनने के लिए लिए आप इस तरह के खूबसूरत लॉन्ग नेकलेस को भी ट्राई कर सकती हैं। ऐसे आर्टिफिशियल लॉन्ग नेकलेस को आप किसी भी शादी में पहनकर अपनी खूबसूरती को दोगुना कर सकती हैं। इस तरह के लॉन्ग नेकलेस इन दिनों काफी चलन में है, जो आपके लुक को बेहतर बनाने में मदद करेंगे। 

Untitled design (55)

गोल्ड प्लेटेड फ्लावर केरी डिजाइन लॉन्ग नेकलेस

अगर आप रोजाना पहनने के लिए आर्टिफिशियल लॉन्ग नेकलेस तलाश रही हैं, तो आपके लिए इस तरह का गोल्ड प्लेटेड फ्लावर केरी डिजाइन लॉन्ग नेकलेस  एक बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। ये नेकलेस आपकी खूबसूरती को बढ़ाएगा साथ ही आपके लुक को रॉयल और एलिगेंट टच देने में मदद करेगा। ऐसे आर्टिफिशियल नेकलेस आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह मिल जाएंगे। 

5 (70)

ड्राप पेन्डेन्ट फ्लोरल डिजाइन लॉन्ग नेकलेस

अगर आप भीड़ से हटकर दिखना चाहती हैं और किसी भी खास शादी में अपने लुक को रॉयल टच देना चाहती हैं, तो आप इस तरह के खूबसूरत आर्टिफिशियल ड्राप पेन्डेन्ट फ्लोरल डिजाइन लॉन्ग नेकलेस को शामिल कर अपनी खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं साथ ही वेडिंग लुक को अट्रैक्टिव बना सकती हैं। ऐसे नेकलेस को आप नजदीकी बाजार से खरीद सकती हैं।

4 - 2025-11-25T143102.822

पर्ल हाफ फ्लोरल डिजाइन लॉन्ग नेकलेस

आप चाहे तो किसी भी खास त्यौहार या फंक्शन पर भीड़ से हटकर दिखने के लिए और अपने लुक को खास बनाने के लिए इस तरह के खूबसूरत आर्टिफिशियल पर्ल हाफ फ्लोरल डिजाइन लॉन्ग नेकलेस को शामिल कर सकती हैं। इसे आप अपने किसी भी ट्रेडिशनल या एथनिक आउटफिट्स के साथ शामिल कर सकती है।

3 - 2025-11-25T143110.189

यह भी पढ़ें:   Safety Pin Necklace का बढ़ रहा महिलाओं में क्रेज, देखें एक से एक डिजाइन

पर्ल ड्राप ट्रेडिशनल डिजाइनर लॉन्ग नेकलेस

आप चाहे तो डेली वियर में पहनने के लिए इस तरह के खूबसूरत पर्ल ड्राप ट्रेडिशनल डिजाइनर लॉन्ग नेकलेस को शामिल कर सकती हैं। यह दिखने में सोने के गहने की तरह है, जो आपके लुक को बेहतर बनाने में मदद करेगा। यह आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह मिल जाएंगे।

1 - 2025-11-25T143111.667

व्हाइट कुंदन हाफ मून लॉन्ग नेकलेस

आप चाहे तो इस तरह के आर्टिफिशियल लॉन्ग नेकलेस को भी पहनकर अपने लुक को डिफरेंट और एलिगेंट टच दे सकती हैं। ऐसे आर्टिफिशियल व्हाइट कुंदन हाफ मून लॉन्ग नेकलेस आपकी खूबसूरती को बढ़ा देंगे और आपके लुक को अट्रैक्टिव बनाने में मदद करेंगे। इसे आप साड़ी, सूट या लहंगे के साथ शामिल कर अपने लुक को खास बना सकती हैं।  

2 - 2025-11-25T143105.566

यह भी पढ़ें: Gold Necklace Designs: दुल्हन के लिए बनवा रही हैं गोल्ड नेकलेस, तो ये डिजाइंस हैं बेस्ट

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

Image Credit -  myntra/niva fashion/Rubans/PANASH

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
कौन से लॉन्ग नेकलेस रॉयल लुक देते हैं?
बड़े फ्लावर और मोर डिजाइन वाले लॉन्ग नेकलेस।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।