मुगलों के आर्किटेक्चर इतने सुंदर थे कि आज भी उनके द्वारा बनाए गए किले और महलों की खूबसूरती की चर्चा होती है। साथ ही, उनकी पोश्कें भी बेहद ही खूबसूरत होती थी। इन पोश्कों में बेहद ही खूबसूरत वर्क किया होता हैं जो रॉयल टच देने का काम करती थी। इन पोश्कों में बेहद ही खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी, रेशम साथ ही, खूबसूरत जरी वर्क किया होता था। ये पोश्कों आज के समय में ट्रेंड में है और रॉयल लुक के लिए ये आउटफिट बेस्ट ऑप्शन है। वहीं इस आर्टिकल में हम आपको कुछ मुगलों के समय कुछ आउटफिट के बार में बता रहे हैं जिन्हें आप आज के समय में रॉयल लुक पाने के लिए कई सारे खास मौकों पर स्टाइल कर सकती हैं।
इस सूट का इतिहास मुगल काल से जुड़ा हुआ है और इस सूट अनारकली का नाम मुगल सम्राट अकबर के दरबार की एक प्रसिद्ध नर्तकी के नाम अनारकली के नाम पर रखा गया है। कहा जाता हैं कि वो राजकुमार सलीम की प्रेमिका थी। यह अनारकली सूट उस दौर में दरबार की महिलाओं पहनती थी। यह पोश्क घेरदार, लंबा और फ्लोई पैटर्न में होती थी और इस सूट के बॉर्डर पर एम्ब्रॉयडरी साथ ही जरी वर्क किया होता था।
यह पोश्क आज के समय में ट्रेंड में है और शादी समेत कई सारे खास मौकों पर स्टाइल करने के लिए ये आउटफिट बेस्ट ऑप्शन है।
इसे भी पढ़ें- Anarkali Suit Designs: ईद के जश्न में चार चांद लगाएंगे यह खूबसूरत डिजाइंस वाले अनारकली सूट
आधुनिक समय में अनारकली सूट में कई सारे बदलाव आए और आज के समय में जहां फ्लोर-लेंथ अनारकली, कॉटन अनारकली, जॉर्जेट और नेट अनारकली सूट महिलाएं कई सारे खास मौकों पर स्टाइल करना पसंद करती हैं।
इस चूड़ीदार सूट की जड़ें भी मुगल दरबार से जुड़ी हुई हैं। यह पोशक कसकर फिट होता है और वहां कई सिलवटें (फोल्ड्स) बनती हैं, जो चूड़ियों जैसी दिखती हैं। जिसकी वजह से इसका नाम चूड़ीदार पड़ा। इस तरह की पोशाके शाही परिवारों, दरबारियों और अमीर लोग पहनते थे और इन्हे सिल्क वेलवेट साथ ही खूबसूरत कपड़ों की मदद से बनाया जाता था। इसी के साथ इसमें भी बेहद ही खूबसूरत जरो वर्क साथ एम्ब्रॉयडरी की जाती थी।
समय के साथ इस चूड़ीदार सूट के फैशन कई तरह के बदलाव आए और आज के समय ये चूड़ीदार सूट अनारकली चूड़ीदार सूट , कढ़ाईदार और पार्टीवियर चूड़ीदार सूट में उपलब्ध है और ये आपको कई सारे पैटर्न और डिजाइन ऑप्शन के साथ आपको आसानी से मिल जाएंगे।
यह आउटफिट रॉयल लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन है और ये आउटफिट को कई सारे कलर, पैटर्न और डिजाइन ऑप्शन के साथ खरीदकर कई सारे खास मौकों पर स्टाइल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- ऑफिस में फॉर्मल और स्टाइलिश लुक के लिए चूड़ीदार सूट करें स्टाइल, देखें डिजाइंस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।