अपने बालों के लिए सही शैंपू चुनना भी एक बड़ा टॉस्क है। एक अच्छा शैंपू बालों के झड़ने से छुटकारा दिलाने से लेकर डैंड्रफ को दूर भगाने तक आपकी बालों से जुड़ी कई समस्याओं को दूर कर सकता है। इसके अलावा इससे आप स्मूथ और शाइनी बाल भी पा सकती है। लेकिन कई बार गलत शैंपू का चुनाव करके बाल खूबसूरत और घने होने की बजाय रूखे और बेजान हो जाते हैं। इसमें पाए जाने वाले केमिकल्स बालों को नुकसान पहुंचाते है। इसलिए अपने बालों के टेक्सचर के हिसाब से सही शैंपू का चुनाव करना बेहद जरूरी है। यूं तो बाजार में ऐसे कई शैंपू उपलब्ध है जो बालों की समस्याओं को दूर करने के दावे करते है। लेकिन अक्सर महिलाओं को समझ में नहीं आता कि इनमें से आपके लिए कौन सा सबसे बेस्ट हैं। आप परेशान ना हो क्योंकि हमारे पास कुछ अच्छे विकल्प हैं। ये शैम्पू न सिर्फ आपके बजट में हैं बल्कि काफी असरदार भी हैं। जी हां अमेजन की सेल में आप इसे 200 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं। अगर आप भी शैंपू बदलने की सोच रही हैं तो इन्हें जरूर ट्राई करें।
इसे जरूर पढ़ें:बाल हैं पतलें तो उन्हें शैंपू करने में न करें ये गलतियां
बालों को झड़ने से रोकने के लिए शैंपू
आपने देखा होगा कि बाल धोने के बाद अक्सर कपड़ों पर बाल बहुत ज्यादा दिखाई देतेे है। अगर आप भी बालों के झड़ने से परेशान हैं तो Biotique Bio Kelp Fresh Growth Protein Shampoo इस्तेमाल कर सकती हैं। यह केल्प, पुदीने की पत्ती, अर्क, रीठा, प्राकृतिक प्रोटीन, भृंगराज, पेपरमिंट ऑयल और दारूहल्दी का शुद्ध मिश्रण है। यह प्लांट-बेस शैंपू बालों की जड़ों को मजबूत करके उन्हें घना और मजबूत बनाता है। यहां इसे 119 रुपये में खरीदें। अगर आप अभी भी इसे खरीदने के लिए आश्वस्त नहीं हैं, तो हम आपको बता दें कि इसकी असल कीमत 159 रुपये है।
ऑयली बालों के लिए शैंपू
अगर आप बाल बहुत ज्यादा ऑयली हैं तो आप इससे बचने के लिए Khadi Herbal’s Honey And Lemon Juice Natural cleanser का इस्तेमाल कर सकती हैं। आपके बालों को ऑयली होने से बचाने के लिए ये वन-स्टॉप सॉल्यूशन है। यह शैंपू आपके स्कैल्प को ऑयली होने से बचाता है। Khadi Herbal Shampoo with Honey & Lemon Juice, शैंपू 210 मिलीलीटर (2 का पैक) 189 रुपये में यहां से खरीदें। कहीं स्टॉक खत्म न हो जाए, जल्दी करें!
दो मुंहे बालों के लिए शैंपू
दो मुंहे बालों से ज्यादा महिलाएं परेशान रहती हैं। अगर आप भी इस समस्या का सामना कर रही हैं तो अपने बालों के लिए L’Oreal Paris Smooth Intense Shampoo इस्तेमाल करें। इस शैंपू में आर्गन ऑयल की अच्छाई है और यह दो मुंहे बालों की समस्या को दूर करता है। 280 रुपये के डिस्काउंट मूल्य पर इसेयहां से खरीदें।
फ्रिज़ी बालों के लिए शैंपू
कई बार डाइट में पोषक तत्वों की कमी, बढ़ता प्रदूषण, बदलता मौसम और हीटिंग प्रोडक्ट का बहुत ज्यादा इस्तेमाल, बालों में तेल नहीं लगाना आदि से कारणों से बाल फ्रिजी हो जाते हैं। ऐसे में आप बालों के फ्रिजीनेस को काबू में करने के लिए Tresemme Keratin Smooth Shampoo ट्राई कर सकती हैं। आर्गन तेल से भरपूर, यह तेल आपके बालों को पोषण देकर, नेचुरल चमक देने में हेल्प करता है। हालांकि इसकी असल कीमत 240 रुपये है लेकिन इसे आप सेल मेंयहां से 192 रुपये में खरीदें।
इसे जरूर पढ़ें:हेयर स्पा के बाद बालों को रेशमी और मजबूत बनाए रखने के लिए ना करें ये 7 गलतियां
एंटी-डैंड्रफ शैंपू
आप डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं लेकिन यह हर बार वापिस आ जाती है। लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि आप इससे आसानी से छुटकारा पा सकती हैं। जी हां डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए आप Himalaya Herbals' Anti Dandruff Shampoo ट्राई करें। यह टी ट्री ऑयल से भरपूर शैंपू स्कैल्प और बालों की नमी के संतुलन को बिगाड़े बिना डैंड्रफ को कम करने में हेल्प करता है। शैंपू अंगूर के बीज के तेल के एंटी-माइक्रोबील गुणों से भी भरपूर होता है, जो आपके स्कैल्प को इंफेक्शन से बचाने में हेल्प करता है। इसे 130 रुपये के डिस्काउंट रेट पर यहां से खरीदें।
तो आप किसका इंतज़ार कर रहे हैं? अपने बालों की समस्या के अनुसार अपने पसंद के शैंपू को आज ही ऑर्डर करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों