फिल्म फन्ने खां का नया गाना मोहब्बत रिलीज़ होते ही सुपरहिट हो चुका है। गाने में ऐश्वर्या राय बच्चन फ्रिंज स्टाइल की डिज़ाइनर ड्रेस में दिख रही हैं। लेकिन आपको ये भी बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब ऐश्वर्या राय बच्चन फ्रिंज स्टाइल में नज़र आयीं हों।
फिल्म फन्ने खां में ऐश्वर्या राय बच्चन बेबी सिंह का किरदार निभा रही हैं जो एक रॉकस्टार होती है। ऐश्वर्या राय के डांस में आपको बेयोंस और रिहाना के डांस मूव्स की झलक भी नज़र आएगी। वैसे आपको ये भी बता दें कि फिल्म के डायरेक्टर अतुल मांजरेकर ये बात पहले ही बता चुके हैं फिर जवां है मोहब्बत गाने को इंटरनेशनल रॉकस्टार कॉन्सर्ट की तरह ही फिल्माया गया है। फिल्म में बेबी सिंह का रोल प्ले कर रही ऐश्वर्या राय बच्चन अपने से 10 साल छोटे टैक्सी ड्राइवर से रोमांस करती दिखेंगी और ये रोल एक्टर राजकुमार राव निभा रहे हैं।
इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन का रोल ज्यादा देर का नहीं है उनके अलावा फिल्म में अनिल कपूर, दिव्या दत्ता और राजकुमार राव भी खास रोल में हैं।
ऐश्वर्या राय बच्चन फ्रिंज बूट्स

ऐश्वर्या राय बच्चन इससे पहले फिल्म धूम के गाने क्रेज़ी किया रे और फिल्म खाकी के गाने दिल डूबा में भी फ्रिंज स्टाइल कैरी कर चुकी हैं। वैसे आपको ये भी बता हैं कि फन्ने खां फिल्म अगले महीने 3 अगस्त को रिलीज़ होगी। ऐश्वर्या राय बच्चन के अलावा कैटरीना कैफ भी फिल्म रेस के गाने ज़रा ज़रा टच मी टच मी में ऐश जैसी फ्रिंज स्टाइल ड्रेस पहन चुकी हैं।
ऐश्वर्या राय बच्चन का फ्रिंज हेयरस्टाइल
फ्रिंज स्टाइल ऐश्वर्या राय बच्चन को बेहद पसंद है। ऐश फ्रिंज स्टाइल का हेयर कट भी ले चुकी हैं और फन्ने खां फिल्म के मोहब्बत गाने में ऐश्वर्या राय बच्चन के तीन अलग-अलग लुक दिख रहे हैं और सभी लुक फ्रिंज स्टाइल के ही हैं। वैसे फ्रिंज स्टाइल को कैरी करने का एक सीक्रेट होता है जिसके बारे में हर लड़की को जरुर पता होना चाहिए। वैसे कॉलेज जाने वाली लड़कियों में ऐश्वर्या राय बच्चन का ये फ्रिंज स्टाइल पहले से ही काफी पॉपुलर है।
फ्रिंज स्टाइल को कैसे करें कैरी
फ्रिंज स्टाइल को कैरी करने की एक स्मार्ट टिप अगर आप जान लेंगी तो आप सबसे ज्यादा स्टाइलिश लगेंगी। फ्रिंज स्टाइल के पर्स, बैग्स, स्कार्फ, बूट्स, सैंडल, ड्रेस, जींस पैंट, ज्वेलरी सभी आते हैं लेकिन आपको ये भी बता दें कि इसे कैरी करने का एक रुल होता है।
फ्रिंज स्टाइल को कैरी करने का ये रुल है कि आप एक समय में सिर्फ एक ही फ्रिंज को स्टाइल कर सकते हैं। जैसे अगर आपने फ्रिंज स्टाइल बूट्स पहने हैं तो आप उसके साथ गलती से भी वैसा बैग, स्कर्ट या जैकेट ना पहनें नहीं तो सारा लुक बिगड़ जाएगा। इतना ही नहीं अगर फ्रिंज ड्रेस पहन रही हैं तो गलती से भी मैंचिंग के फ्रिंज ईयररिंग्स या बूट्स ना पहनें नहीं तो आपका मज़ाक भी बन सकता है।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों