herzindagi
aishwarya rai bachchan fanney khan fringe dress main

फन्ने खां में ऐश्वर्या राय बच्चन के फ्रिंज स्टाइल ने फिर से फैन्स को क्रेज़ी किया रे

फिल्म फन्ने खां का नया गाना मोहब्बत रिलीज़ होते ही सुपरहिट हो चुका है। गाने में ऐश्वर्या राय बच्चन फ्रिंज स्टाइल की डिज़ाइनर ड्रेस में दिख रही हैं। लेकिन ये पहला मौका नहीं है जब ऐश्वर्या राय बच्चन फ्रिंज स्टाइल में नज़र आयीं हों। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-07-12, 12:36 IST

फिल्म फन्ने खां का नया गाना मोहब्बत रिलीज़ होते ही सुपरहिट हो चुका है। गाने में ऐश्वर्या राय बच्चन फ्रिंज स्टाइल की डिज़ाइनर ड्रेस में दिख रही हैं। लेकिन आपको ये भी बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब ऐश्वर्या राय बच्चन फ्रिंज स्टाइल में नज़र आयीं हों। 

फिल्म फन्ने खां में ऐश्वर्या राय बच्चन बेबी सिंह का किरदार निभा रही हैं जो एक रॉकस्टार होती है। ऐश्वर्या राय के डांस में आपको बेयोंस और रिहाना के डांस मूव्स की झलक भी नज़र आएगी। वैसे आपको ये भी बता दें कि फिल्म के डायरेक्टर अतुल मांजरेकर ये बात पहले ही बता चुके हैं फिर जवां है मोहब्बत गाने को इंटरनेशनल रॉकस्टार कॉन्सर्ट की तरह ही फिल्माया गया है। फिल्म में बेबी सिंह का रोल प्ले कर रही ऐश्वर्या राय बच्चन अपने से 10 साल छोटे टैक्सी ड्राइवर से रोमांस करती दिखेंगी और ये रोल एक्टर राजकुमार राव निभा रहे हैं।

इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन का रोल ज्यादा देर का नहीं है उनके अलावा फिल्म में अनिल कपूर, दिव्या दत्ता और राजकुमार राव भी खास रोल में हैं।  

ऐश्वर्या राय बच्चन फ्रिंज बूट्स

aishwarya rai bachchan dhoom fringe boots

ऐश्वर्या राय बच्चन इससे पहले फिल्म धूम के गाने क्रेज़ी किया रे और फिल्म खाकी के गाने दिल डूबा में भी फ्रिंज स्टाइल कैरी कर चुकी हैं। वैसे आपको ये भी बता हैं कि फन्ने खां फिल्म अगले महीने 3 अगस्त को रिलीज़ होगी। ऐश्वर्या राय बच्चन के अलावा कैटरीना कैफ भी फिल्म रेस के गाने ज़रा ज़रा टच मी टच मी में ऐश जैसी फ्रिंज स्टाइल ड्रेस पहन चुकी हैं।

ऐश्वर्या राय बच्चन का फ्रिंज हेयरस्टाइल 

aishwarya rai bachchan fringe hair style 

फ्रिंज स्टाइल ऐश्वर्या राय बच्चन को बेहद पसंद है। ऐश फ्रिंज स्टाइल का हेयर कट भी ले चुकी हैं और फन्ने खां फिल्म के मोहब्बत गाने में ऐश्वर्या राय बच्चन के तीन अलग-अलग लुक दिख रहे हैं और सभी लुक फ्रिंज स्टाइल के ही हैं। वैसे फ्रिंज स्टाइल को कैरी करने का एक सीक्रेट होता है जिसके बारे में हर लड़की को जरुर पता होना चाहिए। वैसे कॉलेज जाने वाली लड़कियों में ऐश्वर्या राय बच्चन का ये फ्रिंज स्टाइल पहले से ही काफी पॉपुलर है। 

फ्रिंज स्टाइल को कैसे करें कैरी 

fringe style

फ्रिंज स्टाइल को कैरी करने की एक स्मार्ट टिप अगर आप जान लेंगी तो आप सबसे ज्यादा स्टाइलिश लगेंगी। फ्रिंज स्टाइल के पर्स, बैग्स, स्कार्फ, बूट्स, सैंडल, ड्रेस, जींस पैंट, ज्वेलरी सभी आते हैं लेकिन आपको ये भी बता दें कि इसे कैरी करने का एक रुल होता है। 

 

फ्रिंज स्टाइल को कैरी करने का ये रुल है कि आप एक समय में सिर्फ एक ही फ्रिंज को स्टाइल कर सकते हैं। जैसे अगर आपने फ्रिंज स्टाइल बूट्स पहने हैं तो आप उसके साथ गलती से भी वैसा बैग, स्कर्ट या जैकेट ना पहनें नहीं तो सारा लुक बिगड़ जाएगा। इतना ही नहीं अगर फ्रिंज ड्रेस पहन रही हैं तो गलती से भी मैंचिंग के फ्रिंज ईयररिंग्स या बूट्स ना पहनें नहीं तो आपका मज़ाक भी बन सकता है।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।