Ahoi Ashtami Suits: अहोई अष्टमी के दिन साड़ी पहनने का नहीं है मन तो ट्राई करें मल्टी कलर वाले ये सलवार-सूट डिजाइंस

सूट को स्टाइल करने के लिए दुपट्टे से लेकर बॉडी के हिसाब से डिजाइन को चुनने के तक के लिए आपको लेटेस्ट फैशन ट्रेंड में चल रहे पैटर्न को ध्यान में रखना चाहिए।
image

सूट को स्टाइल करने से लेकर इनके डिजाइंस तक के लिए आपको कई पैटर्न वर्क, पैच वर्क और न जाने कितनी ही अन्य चीजें देखने को मिल जाएंगी। बात अगर लेटेस्ट फैशन की करें तो आजकल कलरफुल यानी मल्टी-कलर के सलवार सूट डिजाइंस को काफी पसंद किया जाने लगा है।

fancy suits (3)

त्योहारों की बात करें तो अहोई अष्टमी आने वाली है और इस मौके पर साड़ी की जगह पर सलवार-सूट को ट्राई कर सकती हैं। तो आइये देखते हैं अहोई अष्टमी के लिए खास सलवार-सूट के डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन सूट लुक्स को आकर्षक बनाने के आसान टिप्स-

फ्रॉक स्टाइल मल्टी-कलर सूट (Frock Style Suit Designs)

frock style suits (2)

फ्रॉक स्टाइल सूट देखने में मॉडर्न और पहनने में काफी स्टाइलिश लुक देने का काम करते हैं। वहीं बदलते फैशन के दौर में आजकल इसमें आपको घुटने तक की लेंथ में कई सारे डिजाइंस देखने को मिलेंगे। बात अगर वर्क की करें तो इसके लिए आप प्लेन सूट के घेरे और स्लीव्स के लिए गोटा-पत्ती डिजाइन की लेस लगवा सकती हैं। पर्ल ज्वेलरी को स्टाइल कर आप अपने लुक में जान डाल सकती हैं।

alia cut suits

इसे भी पढ़ें:Readymade Salwar Suit Design for Karwa Chauth 2024: करवाचौथ के दिन जब पहनेंगी यह रेडीमेड मिलने वाले फैंसी सलवार-सूट तो सहेलियां भी पूछेंगी दुकान का पता

अनारकली बांधनी मल्टी-कलर सूट (Anarkali Bandhani Suit Designs)

anarkali suits

अनारकली सूट एवरग्रीन फैशन में रहते हैं। इसमें आपको कई सारे डिजाइंस और पैटर्न देखने को मिल जाएंगे। आजकल की बात करें तो इसमें फ्लोर टच लेंथ वाले सूट को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। बात अगर स्टाइलिंग की करें तो इसके साथ में आप चूड़ीदार पाजामी को पहन सकती हैं। आप चाहें तो अपनी पसंद के प्रिंट वाले फैब्रिक को खरीदकर पसंद से लटकन या स्टाइलिश नेकलाइन बनवा सकती हैं।

शरारा स्टाइल मल्टी-कलर सूट (Sharara Suit Designs)

multi color suits

पुराने डिजाइन की सलवार या पैन्ट्स नहीं पहनना चाहती हैं तो इस तरह के शरारा सूट के साथ शॉर्ट कुर्ती स्टाइल लुक आप ट्राई कर सकती हैं। देखने में इस तरह का लुक काफी स्टाइलिश नजर आता है। बात अगर शॉर्ट कुर्ती की करें तो इसके लिए आप सिंपल से लेकर पेप्लम स्टाइल की कुर्ती डिजाइन को चुन सकती हैं। लुक को कम्प्लीट करने के लिए मांग टीका और हैवी झुमके पहनना न भूलें।

multi colour suits (3)

इसे भी पढ़ें:Karwa Chauth 2024 Kalidar Suit Design: करवाचौथ के मौके पर फ्रॉक स्टाइल से लेकर अनारकली तक, आपके लुक में जान डालेंगे ये कलीदार सलवार-सूट डिजाइंस

अगर आपको करवा चौथ के लिए सूट की ये डिजाइंस पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: kalkifashion, koskii, aishwaryadesignstudio, jhaluck, trinaari, lavanyathelabel

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP