herzindagi
a line suit designs to look slim in hindi

पतली दिखने के लिए पहनें ए-लाइन वाले सूट, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

स्टाइलिश दिखने के लिए आप सूट के साथ कस्टमाइज करवाई गई प्लाजो या पैन्ट्स को भी स्टाइल कर सकती हैं। इसके लिए आप अपनी बॉडी टाइप का खास ख्याल रखें।
Editorial
Updated:- 2023-11-14, 16:00 IST

सूट के कई डिजाइंस आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन किसी भी लुक को खास बनाने के लिए आपको अपनी बॉडी टाइप को समझना बेहद जरूरी होता है। हर बॉडी टाइप एक दूसरे से अलग होती है और डिजाइन के साथ-साथ आपको स्टाइलिंग भी उसी प्रकार करना बेहद जरूरी होता है।

खासकर हम पतले दिखने के लिए अपने लुक को का तरीके से कस्टमाइज करते हैं। तो चलिए आज हम आपको दिखने वाले हैं सूट के कुछ ऐसे डिजाइंस जिन्हें पहनकर आप दिखेंगी पतली और स्टाइलिश। साथ ही बताएंगे इन सूट को स्टाइल करने के कुछ आसान टिप्स।

चिकनकारी वर्क ए-लाइन सूट डिजाइन 

chikankari a line suit

सटल और व्हाइट कढ़ाई के सूट पहनना पसंद करती हैं तो इस तरीके के लखनऊ के चिकनकारी वर्क वाले सूट के डिजाइन आप अपने लिए चुन सकती हैं। इस तरीके के मिलते-जुलते सूट आपको मार्केट में लगभग 1,000 रुपये से लेकर 1,500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप पर्ल ज्वेलरी को स्टाइल करें।

  इसे भी पढ़ें: सिंपल ब्लाउज को फैंसी लुक देने के लिए ये आसान टिप्स आएंगी आपके काम

शॉर्ट अनारकली स्टाइल ए-लाइन सूट 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan)

कलीदार सूट पहनना पसंद करती हैं तो इस तरीके का नी-लेंथ अनारकली सूट डिजाइन आपके लुक को खास बनाने में सहायता करेगा। इस तरीके के वर्क वाले सूट आपको मार्केट में रेडीमेड लगभग 2,000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप मेसी लुक वाला हेयर स्टाइल चुन सकती हैं।

 इसे भी पढ़ें: देखने में बेहद स्टाइलिश नजर आते हैं फुल घेरे वाले ये सूट डिजाइंस 

प्लेन ऑफ व्हाइट ए-लाइन सूट डिजाइन 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Devnaagri (@devnaagri)

अगर आप प्लेन डिजाइन के सूट पहनना पसंद करती हैं तो इस तरीके के सटल लुक देने वाले सूट के डिजाइन आपके लिए बेस्ट रहेंगे। इस खूबसूरत सिल्क सूट को डिजाइनर देवनागरी द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरीके के सूट आप प्लेन फैब्रिक को खरीदकर खुद कस्टमाइज करवाकर भी बनवा सकती हैं।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप ग्रीन कलर के एमराल्ड डायमंड स्टोन की ज्वेलरी को स्टाइल करें।

 

 

अगर आपको पतली दिखने के लिए पहनें ए-लाइन वाले सूट के ये खास डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।