Dupatta Draping Ideas: इन 6 तरीके से ड्रेप करें लहंगे के साथ दुपट्टा, लुक में लग जाएंगे चार चांद

Dupatta Draping Ideas: अपने लहंगे लुक को अट्रैक्टिव और भीड़ से हटकर बनाने के लिए आप कुछ टिप्स को फॉलो कर दुपट्टा ड्रेप कर सकती हैं। ऐसा करने से आपका लहंगा लुक सबसे यूनिक दिख सकता है।
image

घर में चाहे छोटा फंक्शन हो या फिर कोई बड़ा फंक्शन चाहे किसी की शादी हो या फिर घर का ओपनिंग हो लड़कियां हर खास मौके पर लहंगा पहनना ज्यादा पसंद करती है। लेकिन सिंपल लहंगे को पहनकर वह इतनी खूबसूरत नहीं दिख पाती है, जितना वह चाहती है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपने लहंगे लुक को गॉर्जियस और एलिगेंट टच दे सकती हैं। आईए जानते हैं उन टिप्स के बारे में।

1. लहंगे के साथ डिफरेंट तरीके से दुपट्टे को करें ड्रेप

1 - 2025-04-04T193526.588

अगर आप भी किसी खास मौके पर लहंगा पहनने वाली है, तो हर बार की तरह आप इस बार भी अपने दुपट्टे को सिंपल तरीके से साइड में डाल कर ना रखें, ना ही इसे खुलाकर के लहंगे के साथ शामिल करें। बल्कि आप इस तरीके से ड्रेपिंग टिप को फॉलो कर सकती हैं। जैसा की तस्वीर में देखा जा रहा है, आप दुपट्टे के एक हिस्से को पीछे की तरफ कमर में बांध ले, उसके बाद फिर इसके दूसरे हिस्से को घुमाकर अपोजिट कंधे पर लेकर आएं और बाकी हिस्से को पीछे लटकाने दें।

2. लहंगे लुक को ऐसे बनाए अट्रैक्टिव

2 - 2025-04-04T193524.713

इसके अलावा आप अपने लहंगे के साथ डिफरेंट तरीके से भी दुपट्टे को ड्रेप कर सकती हैं। ऐसा करने से आप भीड़ से हटकर नजर आएंगी और अपने लुक को अट्रैक्टिव भी बना सकेंगी। इसके लिए आपको तस्वीर के हिसाब से दुपट्टे के एक हिस्से को अपनी कमर के बीच से बांधते हुए साइट तक बांध कर रखना है, इसके बाद आप बचे हुए हिस्से को उठाकर अपने सिर के ऊपर लेकर आए और अपोजिट साइड दुपट्टे के आखिरी कोने को कमर में अटका लें। यह भी आपके लुक को एलिगेंट टच देने में मदद करेगा।

यह भी पढ़ें:पुराने सूट के दुपट्टे को न समझें बेकार, घर पर हैवी साड़ियों के लिए ऐसे बनाएं Durable Cover

3. लहंगे के साथ दुपट्टे को करें ड्रेप

3 (94)

आप अपने लुक को भीड़ से हटकर दिखाने के लिए तस्वीर के हिसाब से भी दुपट्टा ड्रेप कर सकती हैं। इसके लिए आपको दुपट्टे के एक हिस्से को लेफ्ट साइड पर कमर के एंड में अटकना है और इसे गोल घुमा कर आखिरी हिस्से को आगे की तरफ छोड़ देना है, फिर कॉर्नर वाले हिस्से को वापस इस दुपट्टे के कोने तक ले जाना है, जो आपने कमर में बांध रखा है। इस तरीके से अगर आप दुपट्टा ड्रेप करेंगी, तो यह आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

4. लहंगे को एक यूनिक और अट्रैक्टिव लुक दे

4 (84)

अगर आप सिंपल तरीके से दुपट्टा ड्रेप कर थक गई है और कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती हैं, तो आप तस्वीर के हिसाब से इस तरीके से भी दुपट्टा ड्रेप कर सकती हैं। इसके लिए आपको दुपट्टे के एक हिस्से को बाई तरफ से लेकर आना है और दोनों कॉर्नर को सेफ्टी पिन के साथ अटैच करना है। ऐसा करने पर आप अपने लहंगे को एक यूनिक और अट्रैक्टिव लुक दे सकती हैं। यह आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकता है।

यह भी पढ़ें:Dupatta Designs: होली पार्टी में स्पेशल लुक के लिए सूट के साथ स्टाइल करें ये बांधनी प्रिंट दुपट्टे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit:ensembleindia/Ridhi Mehra/Mrunalini Rao/Jayanti Reddy/Anushree Reddy/Torani/ayanti Reddy

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP