Newly Weds Fashion: नई नवेली दुल्हन की अलमारी में जरूर होने चाहिए ये 5 तरह के सलवार-सूट

सूट को स्टाइल करने के लिए आपको बॉडी टाइप से लेकर लेटेस्ट फैशन ट्रेंड का खास ख्याल रखना चाहिए। आप चाहें तो सेलिब्रिटीज के स्टाइलिश लुक्स को फॉलो करें।
image

लगभग हर एक दिन हम सूट पहनना पसंद करते हैं और इसके कई डिजाइंस भी आपको कई मिल जाएंगे। लेटेस्ट फैशन ट्रेंड की बात करें तो आजकल एक्सपेरिमेंटल फैशन का दौर चल रहा है, जिसे हम जैसे कई लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं।

दौर की बात करें तो मार्केट में आपको काफी तरह की डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे, लेकिन बात अगर नई नवेली दुल्हन की करें तो इनके लिए आज हम आपको 5 तरह की खूबसूरत डिजाइंस बनाने वाले हैं, जिन्हें आप किसी भी ओकेजन के लिए पहन सकती हैं।

वेलवेट सूट डिजाइन

velvet suit

सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है और ऐसे में सबसे ज्यादा पसंद वेलवेट वाले सलवार-सूट को ही किया जाता है। इस तरह के सलवार-सूट आपको मार्केट में रेडीमेड भी देखने को मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें :Hina Khan Style: हिना खान के इन सूट डिजाइंस को आप भी कर सकती हैं स्टाइल, दिखेंगी आकर्षक

धोती स्टाइल सूट डिजाइन

dhoti style suit

मार्केट से रेडीमेड स्टाइल के सलवार-सूट ढूंढ रही हैं तो इस तरह के पंजाबी स्टाइल धोती सलवार को पहन सकती हैं। इसके साथ में आप चाहें तो नेट के दुपट्टे को स्टाइल कर सकती हैं।

कुर्ती स्टाइल सूट डिजाइन

kurti style suit

कुर्ती स्टाइल सूट आजकल चलन में काफी ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। इसमें आपको काफी खूबसूरत डिजाइन के शरारा से लेकर प्लाजो स्टाइल के सलवार-सूट देखने को मिल जाएंगे।

अनारकली स्टाइल सूट डिजाइन

anarkali suit (2)

अनारकली सूट का चलन एवरग्रीन रहता है। पार्टी वियर लुक के लिए फैंसी डिजाइन का सूट ढूंढ रही हैं तो इस तरह का कलीदार अनारकली स्टाइल सलवार-सूट आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है।

पाकिस्तानी स्टाइल सूट डिजाइन

pakistani suit

आजकल पाकिस्तानी स्टाइल सूट का चलन फिर चलन में आ रहा है। मार्केट में आपको गोल्डन कलर वर्क में सलवार-सूट के काफी डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। बात अगर स्टाइलिश दिखने की करें तो पाकिस्तानी सूट इस वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट साबित हो सकता है।

अगर आपको सूट की नए डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP