चाय, हमारे देश का पसंदीदा पेय पदार्थ है। चाय की अहमियत आप हमारे देश में इसी से समझ सकते हैं कि यहां चाय पीते-पीते सरकार बदल जाती है। किसी भी समूह या लोगों को जब चर्चा करनी होती है तो वे चाय पीते-पीते ही चर्चा करते हैं। चाय के साथ बिस्किट एक जरूरी चीज होता है। हर घर में शाम को चाय-बिस्किट जरूर खाया जाता है। लेकिन ये केवल हमारे देश का रिवाज है। क्योंकि कुछ ऐसे भी देश हैं जहां चाय के साथ बिस्किट नहीं खाए जाते हैं। कहीं चाय के साथ मकड़ियां खाई जाती हैं तो कहीं रेशम के कीड़े।
आज हम इन्हीं देशों के बारे में पढ़ेंगे।