बिग बॉस में कई कंटेस्टेंट ने अपनी किस्मत अजमाई। कई को इस शो की वजह से काफी लोकप्रियता मिली तो वहीं कई लोगों के लिए यह शो से निकलने के बाद काम मिलना भी मुश्किल हो गया। इस शो में आने के बाद आपकी रियल पर्सनालिटी दिखती हैं। ऐसे में आपका एक गलत कदम आपकी पूरी लाइफ बदल सकता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे कंटेस्टेंट के बारे में बताएंगे जिनका इस शो में आने के बाद पूरा करियर बदल गया है।
जुबैर खान
बिग बॉस 11 का हिस्सा रह चुके जुबैर खान के लिए यह शो काफी भारी पड़ा। इस शो में रहते हुए भी वह कई बार सलमान से बहस करते दिखे तो शो से निकलने के बाद भी उन्होंने काफी शोकिग स्टेटमेंट्स दिए थे। शो से निकलने के बादजुबैर ने बिग बॉस को फेक और स्क्रिप्टेड बताया था। इतना ही नहीं, उन्होंने सलमान खान पर पुलिस केस भी किया था। घर से निकलते ही उन्होंने सलमान खान के बारे में काफी कुछ बुरा कहा था। न तो जुबैर के साथ ट्रॉफी लगी और न ही इस शो से निकलने के बाद उन्हें काम मिला। ऐसे में उनका पूरा करियर इस शो ने खराब कर दिया।
नैना सिंह
'कुमकुम भाग्य' फेम एक्ट्रेस नैना सिंह ने अपने शो को बीच में छोड़कर बिग बॉस का हिस्सा बनने आई थी। हालांकि यह उनकी जीवन का सबसे गलत निर्णय था। इस शो के बाद उन्हें इंडस्ट्री में कुछ खास काम नहीं मिला। वह महज 3 सप्ताह ही बिग बॉस के हाउस में टीक पाई थी। इतना ही नहीं, बिग बॉस में उनके गेम को कुछ खास पसंद भी नहीं किया गया था। इस शो से निकलने के बाद उन्हें काम मिलना कम हो गया।
इसे भी पढ़ें-Bigg Boss 17 Finale Live Updates: बिग बॉस 17 की ट्रॉफी हुई मुनव्वर के नाम, अभिषेक कुमार रहे रनरअप
आकाशदीप सहगल
आकाशदीप सहगल ने बिग बॉस के पांचवे सीजन में हिस्सा लिया था। इस शो में उनका कई बार सलमान खान से बहस करते देखा गया था। इस दौरान सलमान ने भी गुस्से में उन्हें काफी फटकारा था। अभिनेता के शो से बाहर आते ही उन्हें काम मिलना बंद हो गया था। इसके बाद कुछ इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उन्हें सलमान के कारण काम नहीं मिल रहा है। ऐसे में उनका करियर भी इस शो में आने के बाद खराब हो गया।
इसे भी पढ़ें-बिग बॉस 17 से जुड़े ये मीम्स सोशल मीडिया पर हो रहे हैं वायरल, एक बार जरूर देखें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
image credit- Naina Singh Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों