Prajakta Koli Weds Vrishank Khanal: प्राजक्ता ने की लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वृषांक से शादी, ड्रीमी वेडिंग की देखें तस्वीरें

Prajakta Koli Wedding: डिजिटल क्रिएटर और एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड वृषांक खनल के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। प्री-वेडिंग फंक्शंस और वेडिंग की इन तस्वीरों में कपल का खूबसूरत और रोमांटिक अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
image

Prajakta Koli Wedding Pictures: यूट्यूबर और एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली ने कल 25 फरवरी को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ शादी कर ली। उनकी वेडिंग का इंतजार उनके फैंस को लंबे समय से था। सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी फेस्टिविटीज की पिक्चर्स शेयर की थीं, जिसे देख उनके फैंस बेहद खुश हैं और उन्हें जमकर बधाइयां भी दे रहे हैं।

कर्जत के ओलियंडर फार्म्स में एक इंटिमेट सेरेमनी में अपने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में दोनों एक-दूजे के हुए। प्राजक्ता और वृषांक तस्वीरों में बेहद सुंदर लग रहे हैं। इंटरनेट पर सिर्फ उनकी तस्वीरों ने नहीं, बल्कि उनके आउटफिट्स की भी चर्चा हो रही है। आप भी देखें प्राजक्ता और वृषांक के कुछ स्नैप्स।

प्राजक्ता कोली ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट

25 तारीख को शादी के बंधन में बंधने के बाद, प्राजक्ता ने सोशल मीडिया पर वेडिंग पिक्चर्स पोस्ट कीं और कैप्शन में शादी की तारीख लिखी। आपको बता दें कि दोनों 13 साल से रिलेशनशिप में थे और कई बार प्राजक्ता ने अपनी लाइफ के बारे में फैंस को अपडेट्स भी दिए।

एक्ट्रेस अक्सर अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती थीं। प्रकृति के प्रति अपने प्रेम को दर्शाते हुए, प्राजक्ता और वृषांक ने मशहूर डिजाइनर अनीता डोंगरे द्वारा तैयार किए गए कस्टम आउटफिट चुने। दुल्हन क्रीम रंग के पिचवाई लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जबकि वृषांक ने उन्हें आइवरी रंग की शेरवानी में बेहतरीन तरीके से कॉम्प्लिमेंट किया।

इसे भी पढ़ें: कौन हैं भारतीय यूट्यूबर प्राजक्ता कोली जिन्हें मिला वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम को कवर करने का मौका

दो दिन पहले शुरू हो गई थीं शादी की तैयारियां

23 फरवरी को प्राजक्ता कोली ने अपनी मेहंदी सेरेमनी की पहली तस्वीरें साझा की थीं। उनके फैंस को इस खास पल का इंतजार लंबे समय से था, जब उनकी प्री-वेडिंग फेस्टिविटी की तस्वीरें सामने आईं तो उनके फैंस न उन्हें शुभकामनाएं दीं।

मेहंदी सेरेमनी में एक्ट्रेस के घर पर खुशियों का माहौल देखने को मिला। इंस्टा पर पहली तस्वीर में प्राजक्ता ने ने गुलाबी रंग का सलवार सूट-कुर्ता सेट पहना था, जिसे उन्होंने चांदबाली झुमकों के साथ स्टाइल किया था।

अपनी मेहंदी सेरेमनी के लिए, प्राजक्ता ने दो आउटफिट चुने, जिनमें से एक अनीता डोंगरे की डिजाइन की हुई ड्रेस थी। उन्होंने SEWA की महिला कारीगरों द्वारा हाथ से कढ़ाई किया गया स्कर्ट सेट पहना। दुल्हन बनने जा रही प्राजक्ता ने इस खूबसूरत परिधान को गोल्ड चांदबाली, चोकर नेकलेस, हाथ फूल और कढ़ाईदार जूतियों के साथ स्टाइल किया था।

हल्दी की ड्रीमी पिक्चर्स ने फैंस का दिल जीता

प्राजक्ता ने अपनी हल्दी सेरेमनी में पारंपरिक पीले रंग के ड्रेस कोड को तोड़ते हुए सफेद सूट चुना था। इस जोड़े की सफेद थीम वाली हल्दी सेरेमनी ने शाही अंदाज और खूबसूरती से सबका दिल जीता। उन्होंने अपने खूबसूरत सफेद सूट को गोल्डन एम्बेलिश्ड दुपट्टे के साथ पेयर किया था। उनका मिनिमल मेकअप और स्लीक हेयरस्टाइल उनके लुक को और निखार रहा था। दूसरी ओर, वृषांक ने सफेद कढ़ाईदार कुर्ता और सनग्लासेस पहनकर एक क्लासिक दूल्हे के चार्म को बखूबी पूरा किया।

संगीत में 'कजरा मोहब्ब्त वाला' में झूमें प्राजक्ता और वृषांक

शादी से एक रात पहले दोनों ने एक शानदार संगीत म्यूजिकल का आयोजन किया था। सोशल मीडिया पर साझा की गई इन तस्वीरों में, प्राजक्ता और वृषांक ने एक कंबाइन्ड पोस्ट के जरिए अपने फैंस को इस जादुई रात की झलक दिखाई। हाथों में जाम लिए दोनों 'कजरा मोहब्बत वाला' गाने में झूमते नजर आए। उनके साथ ही, फ्रेंड्स और फैमिली भी लाइव सिंगिंग का मजा लेते दिखे।

प्राजक्ता के चेहरे की चमक और वृषांक की आंखों में झलकती खुशी ही दोनों के रिलेशनशिप की गहराई को बयां करती है। प्राजक्ता महाराष्ट्रियन हैं और अपनी रूट्स का सम्मान करते हुए उन्होंने संगीत में महाराष्ट्रियन लुक अपनाया था। उन्होंने बनारसी सिल्क साड़ी पहनी थी और अपने लुक को पूरा करने के लिए हैवी ज्वेलरी और एक नथ भी पहनी थी। वहीं, वृषांक काले जोधपुरी सूट में बेहद हैंडसम लग रहे थे और प्राजक्ता को शानदार तरीके से कॉम्प्लिमेंट कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें: जानिए कौन हैं Prajakta Koli, लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग रचाई सगाई

90 के दशक में हुई प्रेम कहानी शुरू और 2023 में हुई थी दोनों की सगाई

साल 2023 में प्राजक्ता ने अपने फैंस के साथ अपनी और वृषांक की सगाई की खबर शेयर की थी। उन्होंने अपने प्रपोजल के बारे में भी बताया था। उन्होंने बताया था कि वृषांक ने आखिरी पल तक प्रपोजल को छुपाने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें इसका अंदाजा पहले से था।

आपको बता दें कि दोनों की लव स्टोरी 90s में शुरू हुई थी। प्राजक्ता ने कई बार अपनी प्रेम कहानी के बारे में फैंस को बताया भी है। उन्होंने बताया था कि जब दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी तब वह 18 साल की और वृषांक 22 साल के थे।

प्राजक्ता कोली और वृषांक खनाल की शादी सादगी, शान और गहरे अर्थों का एक सुंदर संगम थी, जिसने इसे एक यादगार उत्सव बना दिया। इस बारे में आपका का ख्याल है हमें कमेंट करके बताएं।

इस लेख को लाइक करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP