herzindagi
why dimple kapadia left bollywood after marriage

डिंपल कपाड़िया ने शादी के बाद इंडस्ट्री को क्यों कहा अलविदा?

डिंपल कपाड़िया ने फिल्म 'बॉबी' से बॉलीवुड में धूम मचा दी थी। हालांकि अब अभिनेत्री ने इस फिल्म को अलविदा कह दिया है।   
Editorial
Updated:- 2024-08-29, 14:38 IST

1970 के दशक में डिंपल कपाड़िया का जलवा कुछ अलग ही था। उनकी पहली फिल्म 'बॉबी' से उनका डेब्यू हुआ था। इस फिल्म के बाद वह रातोंरात स्टार बन गई थी। लेकिन शादी के कुछ ही सालों बाद उन्होंने अचानक फिल्मों से दूरी बना ली। यह फैसला उस समय के लिए काफी चौंकाने वाला था। आखिर क्यों एक उभरती हुई स्टार ने अपने करियर के चरम पर होते हुए फिल्मों को अलविदा कहा चलिए जानते हैं। 

क्या शादी के कारण अभिनेत्री ने छोड़ा इंडस्ट्री 

dimple kapadia and rajesh khanna affair

डिंपल कपाड़िया ने बहुत कम उम्र में राजेश खन्ना से शादी कर ली थी। शादी के बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करने और परिवार पर ध्यान देने का फैसला किया।उस समय एक अभिनेत्री के लिए शादी के बाद भी करियर जारी रखना आसान नहीं था। समाज और परिवार की ओर से कई तरह के दबाव होते थे। डिंपल कपाड़िया ने कभी खुलकर इस बारे में बात नहीं की कि उन्होंने फिल्मों को क्यों छोड़ा। लेकिन माना जाता है कि शादी के बाद उन्हें यह निर्णय लेना पड़ा।

इसे भी पढ़ें- जानिए वो किस्सा, जब डिंपल कपाड़िया की मेहंदी बन गई थी परेशानी का सबब

राजेश खन्ना ने किया खुलासा

हालांकि एक इंटरव्यू के दौरान राजेश खन्ना ने कहा था कि मैं शादी के बाद चाहता था कि डिंपल कपाड़िया बच्चों को अच्छे से संभाले। इसलिए मैं नहीं चाहता थी कि शादी के बाद भी डिंपल कपाड़िया इंडस्ट्री का हिस्सा बनें। ऐसे में यह साफ होता है कि लोग शादी के बाद उन्होने अपने करियर को छोड़ने का फैसला किया। 

इसे भी पढ़ें- डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना के रिश्ते से जुड़ी इन बातों को नहीं जानते होंगे आप

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

 

 

Image Credit - instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।