भारतीय क्रिकेटर्स अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के लिए भी अक्सर ही लाइमलाइट का हिस्सा बने रहते हैं। इन दिनों भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सोशल मीडिया चर्चा में बने हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनश्री से तलाक ले रहे हैं। ऐसे तो युजवेंद्र चहल या धनश्री ने अभी तक तलाक की खबरों पर अधिकारिक तौर पर मुहर नहीं लगाई है। लेकिन, तलाक की खबरों के बीच ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच के दौरान क्रिकेटर युजवेंद्र चहल मिस्ट्री गर्ल आरजे महावेश के साथ नजर आए हैं।
ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच के बाद से युजवेंद्र चहल से ज्यादा आरजे महावेश के चर्चे सोशल मीडिया पर छिड़ गए हैं। इतना ही नहीं, आरजे महावेश गूगल पर भी ट्रेंड कर रही हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि हर कोई आरजे महावेश के बारे में जानना चाहता है कि आखिर वह कौन हैं और उनका युजवेंद्र चहल के साथ क्या कनेक्शन हैं।
कौन हैं आरजे महावेश?
View this post on Instagram
आरजे महावेश दिल्ली की रहने वाली हैं। वह एक एक्टर, आरजे, फिल्म प्रोड्यूसर और फेमस सोशल मीडिया पर्सनैलिटी हैं। आरजे महावेश की सोशल मीडिया पर प्रैंक वीडियो काफी फेमस हैं। ऐसा दावा किया जाता है कि वह भारत की महिला प्रैंक स्टार हैं।
IMDB पर आरजे महावेश के बायो के अनुसार, उन्होंने कॉलेज के फाइनल ईयर से बतौर रेडियो जॉकी अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह कंटेंट क्रिएटर बन गईं और अब तक उन्होंने कई क्रिकेटरों के साथ कोलैब भी किया है। जिनमें ली, सुरेश रैना और क्रिस गेल शामिल हैं। इसके अलावा, आरजे महावेश ने Bold or Bowled नाम का अपना एक शो भी होस्ट किया है।
साल 2022 में आरजे महावेश ने अमेजन मिनी टीवी का शो प्लेग्राउंड सीजन 1 भी होस्ट किया था। इसी साल आरजे महावेश ने सिनेमावाला प्रोडक्शन्स शुरू किया और फिल्म सेक्शन 108 प्रोड्यूस करके एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था। आरजे महावेश के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म सेक्शन 108 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रेजिना कैसेंड्रा ने लीड रोल निभाया था। साल 2024 में आरजे महावेश ने अपनी पहली वेब सीरीज अनाउंस की थी, जिसमें उन्होंने लीड रोल निभाया था।
आरजे महावेश की एजुकेशन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरजे महावेश का जन्म 27 अक्टूबर 1996 को अलीगढ़ में हुआ था। महावेश ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की है और फिर दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है।
बिग बॉस और फिल्मों का ठुकरा चुकी हैं ऑफर!
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, आरजे महावेश को बिग बॉस सीजन 14 के लिए अप्रोच किया गया था। लेकिन, उन्होंने सलमान खान होस्टेड शो का ऑफर ठुकरा दिया था। इतना ही नहीं, आरजे महावेश को कई फिल्मों के लिए भी ऑफर मिल चुका है, लेकिन उन्होंने यह भी रिजेक्ट कर दिया था। बता दें, आरजे महावेश के इंस्टाग्राम पर 2.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं और यूट्यूब पर 8 लाख से ज्यादा सबसक्राइबर्स हैं।
इसे भी पढ़ें: ब्लॉकबस्टर फिल्म में किया दमदार रोल, फिर भी बॉलीवुड में जगह नहीं बना पाई ये एक्ट्रेस
युजवेंद्र चहल संग जुड़ रहा है नाम
View this post on Instagram
चैंपियंस ट्रॉफी में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ नजर आने के बाद से आरजे महावेश मीडिया से लेकर सोशल मीडिया की सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं। इन्हीं सब चर्चाओं और अफवाहों के बीच आरजे महावेश ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसमें वह युजवेंद्र चहल के साथ स्टेडियम में नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं, महावेश ने फोटोज और वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि वह टीम इंडिया के लिए लकी हैं। आरजे महावेश के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर युजवेंद्र चहल के साथ उनके रिलेशनशिप की अफवाहों को तूल देने में मदद की है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Instagram/Rj Mahvash
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों