herzindagi
image

कौन हैं Pankaj Tripathi की बेटी Aashi? खूबसूरती के मामले में बड़े-बड़े स्टार किड्स को छोड़ा पीछे, 18 साल की उम्र में एक्टिंग डेब्यू कर हो रही हैं जमकर वायरल

पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी त्रिपाठी इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। उन्होंने हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो से एक्टिंग में डेब्यू किया है। इस वीडियो में उनकी सादगी के लोग कायल हुए जा रहे हैं। आशी, खूबसूरती के मामले में जान्हवी कपूर से लेकर राशा थडानी तक, बड़े-बड़े स्टार किड्स को टक्कर दे रही हैं।
Editorial
Updated:- 2025-03-18, 17:31 IST

पंकज त्रिपाठी ने बॉलीवुड में फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है। अपनी मेहनत और दमदार अदायगी के दम पर उन्होंने बॉलीवुड में एक खास मुकाम बनाया है। लेकिन, फिलहाल पंकज त्रिपाठी नहीं, बल्कि उनकी बेटी आशी त्रिपाठी चर्चा में हैं। आशी यूं तो ज्यादातर सोशल मीडिया से दूर रहती हैं। लेकिन, हाल ही में उनके एक्टिंग डेब्यू ने उन्हें लाइमलाइट में ला दिया है। 18 साल की उम्र में आशी ने म्यूजिक वीडियो 'रंग डारो' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है और सभी की निगाहें मानो उन पर थम गई हैं। उनकी सादगी और खूबसूरती के सभी दीवाने हो रहे हैं और वह तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि खूबसूरती के मामले में जान्हवी कपूर से लेकर राशा थडानी तक, बड़े-बड़े स्टार किड्स को टक्कर दे रही हैं। चलिए, आपको उनसे जुड़ी कुछ खास डिटेल्स बताते हैं।

पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी हो रही हैं जमकर वायरल

Pankaj tripathi daughter aashi getting viral
पंकज त्रिपाठी की बेटा आशी ने म्यूजिक वीडियो 'रंग दारो' से एक्टिंग में कदम रखा है। यह वीडियो 14 मार्च को होली के मौके पर रिलीज हुआ है। आशी की एक्टिंग और उनकी सादगी फैंस के दिलों को छू रही है। इब्राहिम अली खान, सुहाना खान, जान्हवी कपूर, खुशी कपूर और भी कई स्टार किड्स के डेब्यू के बाद अब इस फेहरिस्त में आशी का नाम भी जुड़ गया है। आशी अभी 18 साल की हैं और मुंबई के एक कॉलेज में पढ़ाई कर रही हैं। खबरों की मानें तो वह एक्टिंग में ही करियर बनाना चाहती हैं। म्यूजिक कंपोजर अभिनव आर कौशिक ने इस म्यूजिक वीडियो में आशी को लेने के लिए, पंकज त्रिपाठी की पत्नी मृदुला को अप्रोच किया था। पंकज त्रिपाठी ने भी इसके लिए तुरंत हामी भर दी है और इस तरह आशी ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा।

 यह भी पढ़ें- माधुरी दीक्षित के बेटे से लेकर जूही चावला की बेटी तक, जानें कितने पढ़े-लिखे हैं स्टार किड्स?

बेटी के डेब्यू पर हुए इमोशनल हुए पंकज त्रिपाठी

Pankaj Tripathi daughter music video
आशी के ऑनस्क्रीन डेब्यू पर पंकज त्रिपाठी काफी इमोशनल नजर आए। उन्होंने एक बातचीत के दौरान बताया था कि बेटी को ऑनस्क्रीन देखना, उनके और उनकी पत्नी के लिए काफी इमोशनल और प्राउड मूमेंट है। उन्हें आशी के आगे के सफर का इंतजार है।

 यह भी पढ़ें- पंकज त्रिपाठी की ये 10 सबसे बेस्ट फिल्में जिन्हें देख आप भी हो जाएंगे उनके फैन

आशी के म्यूजिक वीडियो को मिल रही हैं जमकर तारीफें


आशी के म्यूजिक वीडियो को जमकर तारीफें मिल रही हैं। कई लोग उन्हें बड़े-बड़े स्टार किड्स से बेहतर बता रहे हैं और उनकी सादगी और सुंदरता की तारीफ कर रहे हैं।

 

 

 

 

आप किस स्टार किड के सबसे ज्यादा फैन हैं, हमें कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।