Sharmin Segal को वेब सीरीज हीरामंडी के लिए देने पड़े थे 30 टेक, फूट-फूट कर रोने लगी थीं अभिनेत्री

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है। आज हम आपको इस सीरीज से जुड़ी कुछ खास बातें बताने वाले हैं। 

 

sharmin segal cried after sanjay leela bhansali did not approve her shot

हीरामंडी: द डायमंड बाजार नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी हैं। इस वेब सीरीज में आपको कई खूबसूरत अभिनेत्री देखने को मिलने वाली हैं। इस सीरीज में आलम का किरदार में नजर आ रही शर्मिन सेगल ने भंसाली से जुड़ा एक खास किस्सा शेयर किया है। चलिए जानते हैं शर्मिन सेगल ने क्या कहा है।

हीरामंडी मे शर्मिन सेगल की हुई तारीफ

शर्मिन सेगल ने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया है। उनके फेस एक्सप्रेशन से लेकर उनकी अदाकारी की लोग काफी ज्यादा तारीफ कर रहे हैं। शर्मिन ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें आलम के किरदार को निभाने में किन दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

शर्मिन सेगल ने एक डायलाग के लिए दिए थे 30 टेक

शर्मिन सेगल ने बताया कि एक डायलाग के लिए उन्हें 30 बार टेक देने पड़े थे। वह इतना ज्यादा परेशान हो गई थी कि वह अपने मामा के सामने रोने लगी थी। वह कहती है कि एक गाना शूट किया जा रहा था। लेकिन उन्होंने जैसे अपने मामा भंसाली को देखा तो वह घबरा गई।

इसे भी पढ़ें-Heeramandi Reaction and Review: नेटफ्लिक्स पर संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' हुई रिलीज, देखें सोशल मीडिया रिएक्शन

भंसाली से पड़ी थी शर्मिन को डांट

हालांकि इस टेक को सही से ना करने के लिए भंसाली ने उन्हे काफी ज्यादा डाटा भी था। वहीं आगे शर्मिन सेगल कहती हैं कि वह दिन मैं कभी नहीं भूल सकती हूं। आज भी मुझे याद आता है तो मैं डर जाती हूं। हालांकि मुझे अपने मामा से काफी कुछ सीखने को भी मिला है।

इसे भी पढ़ें-संजय लीला भंसाली की इन फिल्मों को लेकर हुई थी खूब कॉन्ट्रोवर्सी, एक के लिए डायरेक्टर को खाना पड़ा था थप्पड़

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit - instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP