Malaika-Arbaaz Divorce: हाल ही में अरबाज खान ने शूरा खान से दूसरी शादी की है। एक वक्त पर अरबाज और मलाइका की लव स्टोरी की बॉलीवुड के गलियारों में मिसाल दी जाती थी। दोनों ने 2017 में डिवोर्स लिया था। इन दोनों के तलाक ने फैंस को शॉक कर दिया था क्योंकि दोनों की गिनती इंडस्ट्री के पॉवर कपल्स में की जाती थी। अवॉर्ड फंक्शन्स हों, रियलिटी शोज हों या फिर फिल्मी पार्टीज, दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे हुए नजर आते थे। अब दोनों के रास्ते अलग हो चुके हैं। हालांकि, अपने बेटे के लिए दोनों अक्सर साथ में नजर आते हैं। सालों पहले एक इंटरव्यू के दौरान, मलाइका ने अगले जन्म में भी खान परिवार की बहू बनने की इच्छा जताई थी।
जब मलाइका अरोड़ा ने जताई थी अगले जन्म में खान परिवार की बहू बनने की इच्छा
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का 2017 में तलाक हुआ था। शादी के 19 साल बाद दोनों का अलग होना सभी के लिए शॉकिंग था। एक समय ऐसा भी था जब ये दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे हुए थे और इन दोनों के अलगाव के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था। जब दोनों साथ थे तब कॉफी विद करण के एक एपिसोड में मलाइका ने अरबाज और खान परिवार की जमकर तारीफ की थी। मलाइका ने कहा था, 'मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरा नाता इंडस्ट्री के सबसे बड़े परिवार से है। अरबाज को देखते ही मैंने शादी करने का मन बना लिया था। मैं इस परिवार की बहू बनकर बहुत खुश हूं। मेरा ससुराल मेरे घर जैसा है और यहां मुझे किसी चीज की दिक्कत नहीं है। मेरी ख्वाहिश है कि अगर मैं दोबारा जन्म लेती हूं तो इसी परिवार में मेरी शादी हो।'
तलाक के बाद कही थी यह बात
तलाक के बाद मलाइका अरोड़ा ने अरबाज या खान परिवार पर कोई बड़े इल्जाम नहीं लगाए थे। हालांकि, मलाइका ने बातों-बातों में कुछ बंदिशों का जिक्र किया था जो उन पर थीं। करीना कपूर के एक चैट शो के दौरान तलाक के बाद मलाइका ने कहा था, ''अगर आप अपनी मैरिटल लाइफ में खुश नहीं होती हैं, तो आपको अपनी डिग्निटी और सेल्फ रिस्पेक्ट के लिए वो सब जरूर करना चाहिए, जो आप कर सकती हैं।'' हालांकि, अब मलाइका और अरबाज दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। जहां अरबाज ने शूरा खान से शादी की है। वहीं, मलाइका भी अर्जुन कपूर के साथ रिलेशन में हैं।
यह भी पढ़ें-Arbaaz Khan Wedding: अरबाज खान और शौरा हुए एक दूजे के, जानें उनकी लव स्टोरी
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Social Media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों