टीवी सीरियल्स में आपने कई एक्ट्रेसेस को देखा होगा जिन्होंने बहुत कम उम्र में अपना करियर शुरू किया और बहुत जल्दी इसमें सफलता भी हासिल कर ली। टीवी जगत की फेमस एक्ट्रेस में शुमार प्रणाली राठौड़, अवनीत कौर, सुम्बुल तौकीर खान, जन्नत जुबैर और कनिका मान अपनी पहचान बना चुकी हैं। उन्होंने कब अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी आइए जानते हैं।
1)प्रणाली राठौड़
View this post on Instagram
प्रणाली राठौड़ का जन्म 15 अक्टूबर 1996 में हुआ था और इन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत प्रणाली ने 2018 में प्यार पहली बार के साथ अभिनय करियर की शुरुआत की। उन्होंने शो के पहले एपिसोड में सान्वी का किरदार निभाया था। इसके बाद बैरिस्टर बाबू में सौदामिनी भौमिक से की थी। इसके बाद शो क्यों उत्थे दिल छोड़ आए में राधा साहनी और ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा गोयनका बिड़ला के किरदार में भी इन्होंने काम किया है।
इसे भी पढ़ें:टीवी की इन टॉप अभिनेत्रियों को मिला घमंडी का टैग
2)जन्नत जुबैर
View this post on Instagram
जन्नत जुबैर ने साल 2009 में अपना करियर शुरू किया, लेकिन 2011 में कलर्स टीवी के फुलवा के माध्यम से मान्यता प्राप्त की। इसके अलावा उन्होंने भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप में अहम भूमिका भी निभाई है। जन्नत जुबैर ने कलर्स टीवी के तू आशिकी में भी काम किया है। सिर्फ यही नहीं, उन्होंने रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 में भी हिस्सा लिया था। जन्नत के पास अपना खुद का घर और आलीशान घर भी है और उनके पिता ने उन्हें ड्रीम कार जैगवार भी गिफ्ट की थी।इसे भी पढ़ें: Divyanka Tripathi का घर नहीं है किसी महल से कम, देखें फोटोज
3)अवनीत कौर
View this post on Instagram
अभिनेत्री ने 9 साल की थी और तब से ही वह एक्टिंग फील्ड में हैं। अवनीत का मुंबई में एक आलीशान घर है और रेंज रोवर वेलार कार भी है। सिर्फ यही नहीं, बेहद कम उम्र में अवनीत ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ मूवी टीकू वेड्स शेरू भी की थी जिसे लोगों से बहुत प्यार मिला और इससे बॉलीवुड में भी उन्होंने अपनी पहचान बनाना शुरू कर दी है।
4)सुम्बुल तौकीर खान
'इमली' टीवी सीरियल से घर-घर फेमस हुई सुम्बुल ने अपने करियर की शुरुआत बाल कलाकार के रूप में की थी। साल 2011 में उन्होंने चंद्रगुप्त मौर्य सीरियल में भी काम किया था।View this post on Instagram
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों