Sriti Jha का घर नहीं है किसी महल से कम, देखें फोटोज

Sriti Jha House: सृति झा का आशियाना बहुत सिंपल और खूबूररतो है। एक्ट्रेस से इंस्टाग्राम पोस्ट में अक्सर उनके घर की तस्वीरें देखने के लिए मिलती हैं। 

 
sriti jha house

Sriti Jha House:टीवी एक्ट्रेस सृति झा ने कुमकुम भाग्य सीरियल में प्रज्ञा का किरदार निभाकर वाहवाही लूटी थी। एक्ट्रेस बहुत अच्छी पोइट्री भी करती है और मजेदार लाइफ जीना पसंद करती हैं। सृति झा के फैंस उनसे जुड़ी हर एक बार जानना चाहते हैं, ऐसे में हम आज आपके लिए उनके घर की कुछ इनसाइड फोटोज लेकर आए हैं। आइए देखते हैं उनके घर में क्या खास है।

कहां रहती हैं Sriti Jha

View this post on Instagram

A post shared by Sriti Jha (@itisriti)

सृति झा को अलग-अलग प्रोजेक्ट्स के लिए मुंबई में काम होता है। ऐसे में वो वहीं रहती हैं। वहीं, अगर उनके बचपन की बात करें तो स्मृति झा बेगूसराय से हैं। (श्रद्धा आर्या की रियल लाइफ लव स्टोरी)

Sriti Jha का घर है बेहद खूबसूरत

View this post on Instagram

A post shared by Sriti Jha (@itisriti)

सृति झा ने अपने घर को खास लुक देने के लिए दीवारों को ब्लॉक स्टाइल कुल दिया हुआ है। वहीं, अगर उनके फर्नीचर की बात करें तो उन्होंने क्रीम और व्हाइट कलर पर फोकस किया है।

किताबों से सजा है सृति झा का घर

View this post on Instagram

A post shared by Sriti Jha (@itisriti)

बहुत बार गहम बुक्स को पढ़ने के बाद कई भी रख देते हैं, लेकिन सृति झा ने अपने घर की एक-एक किताब को अलग-अलग हिस्से में लगाया हुआ है, जो देखने में काफी अच्छा लुक देती हैं।

खाना बनाना पसंद करती हैं Sriti Jha

View this post on Instagram

A post shared by Sriti Jha (@itisriti)

सृति झा को खाना बनाना बहुत पसंद है। एक्ट्रेस अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर कुंकिग करते हुए फोटोज और वीडियोज साझा करती हैं।

Sriti Jha का कविता सुने

View this post on Instagram

A post shared by Tape A Tale (@tapeatale)

बहुत से स्टार्स हैं, जो पोएट्री सुनना और पढ़ना पसंद करते हैं। सृति झा भी इन सितारों में से एक हैं। एक्ट्रेस अक्सर अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर पोएट्री के वीडियो अपलोड करती हैं।

सृति झा की बालकतनी से दिखता है खूबसूरत नजारा

View this post on Instagram

A post shared by Sriti Jha (@itisriti)

सृति झा की घर की बालकनी से बाहर का बहुत खूबसूरत नजारा दिखता है। ढेर सारे पेड़-पौधे, जहां खड़े होकर सृति अपना समय बिताना पसंद करती हैं।

इसे भी पढ़ेंःकुमकुम भाग्‍य की एक्‍ट्रेस सृति झा असल जिंदगी में हैं काफी मस्त, जानिए कैसे

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP