herzindagi
Bollywood celebs wedding

तापसी पन्नू से पहले बॉलीवुड के इन सितारों ने गुपचुप रचाई थी शादी

  तापसी पन्नू ने अपने ब्वॉयफ्रेंड मैथ‍ियास बो से शादी कर ली है। हालांकि, एक्ट्रेस ने शादी को सीक्रेट रखा है। उनसे पहले भी कई सितारों ने गुपचुप तरीके से शादी करके सभी को हैरान कर दिया था।
Editorial
Updated:- 2024-04-05, 13:46 IST

एक्ट्रेस तापसी पन्नू की शादी इन दिनों बी-टाउन के गलियारों में और फैंस के बीच चर्चा का विषय बन चुकी है। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस ने 23 मार्च को उदयपुर में शादी की थी। हालांकि, तापसी ने अभी तक न अपनी शादी की खबरों को कन्फर्म किया है और न ही ऑफिशियली अपनी शादी की फोटोज को शेयर किया है। लेकिन पिछले कुछ दिन से उनकी शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। तापसी ने लगभग 10 साल की डेटिंग के बाद अपने ब्वॉयफ्रेंड मैथ‍ियास बो से शादी की। जहां एक तरफ कुछ बी-टाउन सेलेब्स अपनी शादी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट फैंस के साथ शेयर करना पसंद करते हैं। वहीं, तापसी ने अपने प्राइवेट मूमेंट्स और पूरी तरह से प्राइवेट रखा। उनसे पहले भी कई सितारों ने गुपचुप तरीके से शादी करके सभी को हैरान कर दिया था। चलिए आपको बताते हैं कौन हैं ये सेलेब्स।

रानी मुखर्जी

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Rani Mukerji 🔵 (@_ranimukerji)

रानी मुखर्जी ने भी आदित्य चोपड़ा के साथ सीक्रेट वेडिंग की थी। दोनों की शादी 2014 में हुई थी और शादी से जुड़ी कोई भी अपडेट ऑफिशियली सामने नहीं आई थी। रानी ने कई साल बाद एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनकी शादी में सिर्फ 18 लोग ही शामिल हुए थे। रानी की शादी की कोई ऑफिशियल तस्वीर आजतक सामने नहीं आई है। 

काजोल

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

काजोल ने कई साल डेट करने के बाद अजय देवगन से शादी की। उनकी शादी तो सीक्रेट नहीं थी लेकिन उन्होंने मीडिया को अपनी शादी का गलत वेन्यू बताया था ताकि उनकी शादी में मीडिया न पहुंच सके और उनका खास पल प्राइवेट रहे। उनकी शादी मराठी और पंजाबी दोनों रीति-रिवाजों से हुई थी।

अमृता राव

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by AMRITA RAO 🇮🇳 (@amrita_rao_insta)

अमृता राव ने भी आरजे अनमोल के साथ सीक्रेट वेडिंग की थी। दोनों ने शादी से पहले अपने रिश्ते और फिर अपनी शादी को भी छिपाकर रखा। शादी के लगभग 2 सालों बाद उन्होंने अपनी वेडिंग न्यूज फैंस के साथ शेयर की थी।

जॉन अब्राहम

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dabboo Ratnani (@dabbooratnani)

बॉलीवुड के हैंडसम हंक जॉन भी उन चुनिंदा सेलेब्स में से एक हैं, जो अपनी पर्सनल लाइफ पर ज्यादा बात नहीं करते हैं। उन्होंने प्रिया रूंचाल के साथ सीक्रेट वेडिंग की थी और शादी की कोई तस्वीर ऑफिशियली शेयर नहीं की थी।

श्रीदेवी

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sridevi Kapoor (@sridevi.kapoor)

लेट एक्ट्रेस श्रीदेवी ने बोनी कपूर के साथ भी सीक्रेटली शादी की थी। दोनों की शादी जून 1996 में हुई थी और शादी के कुछ महीनों बाद दोनों ने फैंस के साथ यह न्यूज शेयर की थी। खबरों की मानें तो श्रीदेवी की प्रेग्नेंसी की वजह से दोनों ने जल्दबाजी में शादी का फैसला लिया था।

 

यह भी पढ़ें- जब शाहरुख खान की पार्टी में तापसी पन्नू को होना पड़ा था शर्मिन्दा, जानें दिलचस्प किस्सा 

यह भी पढ़ें- Taapsee Pannu Wedding Video: तापसी पन्नू की शादी का पहला वीडियो आया सामने, लाल जोड़े में नाचती हुए स्टेज पर पहुंची एक्ट्रेस

 

बी टाउन के किस सेलेब्रिटी की वेडिंग आपको ड्रीमी और खूबसूरत लगी,  हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Instagram/ Rani Mukerji, Taapsee Pannu, Kajol, Sridevi, Amrita Rao

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।